बच्चों के घर जाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मास्क, हाथ धोने का साबुन का अध्यापकों द्वारा किया गया वितरण

Listen to this article

बच्चों के घर जाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मास्क, हाथ धोने का साबुन का अध्यापकों द्वारा किया गया वितरण

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जुड़ा पुरवा विकास क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी उन्नाव के अध्यापक/स्काउट मास्टर प्रवीण कुमार के निर्देशन में सरकार की मंशा के अनुरूप कुरौना वायरस संक्रमण काल में अध्यापक अमित मिश्रा गिरीश कुमार पांडे द्वारा सत्र 2020- 21 की निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, मास्क, हाथ धोने के साबुन का वितरण कर घर पर रहकर पढ़ाई तथा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का संदेश दिया।अध्यापक/स्काउट मास्टर प्रवीणकुमार , अमित मिश्राद्वारा सर्वप्रथम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण के पूर्व प्रत्येक छात्र के हांथ सैनिटाइजकरवा कर निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के साथ मास्को हाथ धोने का साबुन प्रदान किया।अध्यापक/ स्काउट मास्टर प्रवीण कुमार ने कहा कोरो ना को हराना है, घर में बैठकर ऑनलाइन पढ़ना है, हम ऑनलाइन लॉकडाउन के समय से ई पाठशाला, दीक्षा, मिशन प्रेरणा के द्वारा मोबाइल, टीवी एवं रेडियो के माध्यम से पढ़ रहे हैं, हमें अध्ययन के अभ्यास में कमी नहीं आने देनी चाहिए निरंतर अभ्यास करते करना चाहिए तथा अब यह किताबें मूर्त रूप से सहायक सिद्ध होगी।

गिरीश कुमार पांडे द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग , facce शील्ड, मास्क, सेनीटाइजर के उपयोग के बारे जानकारी अभिभावकों एवं बच्चों को दी।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नन्हे लाल व अभिभावक रंजन लाल, साहब लाल ने अध्यापकों के कार्य की सराहना की।

विज्ञापन बॉक्स