रोटरी एक सेवा भाव है अजेंद्र अवस्थी

Listen to this article

 

रोटरी एक सेवा भाव है
अजेंद्र अवस्थी

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सेन्ट्रल की प्रथम बैठकअधिवक्ता व रोटेरियन अजेंद्र अवस्थी के चैंबर में सम्पन्न हुई।इस मौके पर चुने गए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजेंद्र अवस्थी ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि रोटरी एक सेवा भाव है। रोटरी ने पूरे विश्व मे पोलियो जैसी महामारी को समाप्त किया हैं। इसी क्रम में रोटरी क्लब द्वारा अगले सप्ताह कोरोना महामारी से लड़ने के लिये पी पी किट सरकारी अस्पताल में सौपी जाएंगी। इस मौके पर रोटेरियन अतुल मिश्रा को सेक्रेटरी चुना गया ।श्री मिश्रा ने सभी को रोटरी के कार्यो की जानकारी दी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बालिका शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए बालिकाओं से जुड़ी सामग्री समर्पित की जाएंगी ।बैठक में प्रमुख रूप से ए आर खान, अचल तिवारी, विनय मिश्रा, विनोद कृष्ण शर्मा , धर्मेन्द्र अवस्थी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुशील शुक्ला, कालिका त्रिपाठी,प्राचीन्द्र मिश्रा, ओम प्रकाश अवस्थी, संजय त्रिवेदी, धर मंगल यादव, शानू जायसवाल, हिमांशु, विवेक शुक्ला, प्रमोद मामा, राहुल बाजपाई, उदय वीर सिंह, आचार्य जी, अभिषेक अवस्थी, प्रवीण दूबे, मैनेजर, जितेन्द्र दीक्षित, सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स