जिलाधिकारी ने आज फतेहपुर चौरासी अस्पताल एवं ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने आज फतेहपुर चौरासी अस्पताल एवं ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया

       

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बांगरमऊ, उन्नाव 
जिलाधिकारी ने आज फतेहपुर चौरासी अस्पताल एवं ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों पर रोष प्रकट किया और कोविड-19 के बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसके पूर्व उन्होंने उप जिलाधिकारी सफीपुर के निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज जनपद भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की हकीकत जानने के उद्देश्य से तहसील सफीपुर में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा उप जिलाधिकारी सफीपुर का आवास 65.22 लाख की लागत से बनने वाले भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को बताया गया कि उप जिलाधिकारी आवास टाइप-फोर साइज का है। इस भूमि का एरिया लगभंग 4800 मीटर का है जो अगस्त 2020 में पूर्ण कराये जाने की योजना है ।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड -1 को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ,गुणवत्तायुक्त एवं समयसीमा में भवन का निर्माण कराया जाय। आवंटित धनराशि के बारे में निर्देश दिये कि किसी प्रकार से धनराशि की मितव्यता न होने पाये । डी0 पी0 आर 0 के अनुसार कार्यवाही की जाये ताकि आने वाले समय में किसी भी अधिकारी को अनावश्यक परेशानी न हो । उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्माणाधीन आवास के कैम्पस में वृक्षारोपण बृहद स्तर पर कराया जाये ।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया।उपस्थित रजिस्टर चेक करने पर तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद को उन पर कार्यवाही के निर्देश दिए।इसके बाद ओपीडी रजिस्टर देखा जिसमें गुरुवार को मात्र आठ मरीज देखे जाने की जानकारी होने पर आश्चर्य व्यक्त किया।कर्मचारियों ने पीने के पानी की समस्या बताई जिसको हल करवाने का आश्वासन दिया।इसके बाद वह ब्लाक कार्यालय पहुँचे। जहाँ गन्दगी देख सहायक क्षेत्र पंचायत अधिकारी पंचायत हेमंत कुमार को साफ सफाई के निर्देश दिए।उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, अभिलेख कक्ष आदि भी देखा। जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत अधिकारी से कुछ और अभिलेखों की मांग की ।जिनको संबंधित कर्मचारी न होने की बात कह कर क्षेत्र पंचायत अधिकारी रुकमणी वर्मा जिला अधिकारी को नहीं दिखा पाई। जिलाधिकारी ने अस्पताल और क्षेत्र पंचायत कार्यालय अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 के बचाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत ऊगू में बनी कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सफीपुर राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स