फतेहपुर चौरासी मार्ग चौड़ीकरण कार्य ( काली मिट्टी-फतेहपुरचौरासी रोड )का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Listen to this article

फतेहपुर चौरासी मार्ग चौड़ीकरण कार्य ( काली मिट्टी-फतेहपुरचौरासी रोड )का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बांगरमऊ,उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान फतेहपुरचौरासी मार्ग चौड़ीकरण कार्य हेतु काली मिट्टी-फतेहपुरचौरासी रोड का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । उन्होने सड़क के चौड़ीकरण की गुणवत्ता की हकीकत जानने के उद्देश्य से सड़क रोड के किनारे 45 एम0 एम0 गहरा टेन्च खुदवाकर सड़क में प्रयोग की गयी गिट्टी आदि की गुणवत्ता को परखा । लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह मार्ग काली मिट्टी- शिवराजपुर मार्ग से जाना जाता है । काफी संख्या में वाहनों का आवागमन बना रहता है । जिसके कारण इस मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है । शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करा कर समय से मार्ग चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा ।

जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि सड़क के किनारे विद्युत पोल, विद्युत विभाग को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित धनराशि स्थानान्तरित होने के बाद भी विद्युत खम्भों को स्विफ्ट न किये जाने के कारण सड़क चौड़ीकरण में बाधा आ रही है ।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण स्थल से ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य जनहित में है, जो शासन की प्राथमिकता में है । विद्युत पोल को तत्काल निर्धारित स्थान पर लगाये जाने के निर्देश दिये।

विज्ञापन बॉक्स