जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपीलः

Listen to this article

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपीलः

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये रहें सावधान,मास्क का करें उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें:

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने सभी जनपदवासियों से सावधानी बरतनें की अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी कम नही हुआ है। इसलिये सभी को अधिक सावधानी बरतनें की आवश्यकता है। वर्तमान में लाॅकडाउन में काफी ढील दी गयी है जिससे लोगों का इधर-उधर आवागमन बढ़ा है। अधिक लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों/बैंकों में जब बहुत अधिक आवश्यक हो तभी जायें एवं मास्क अवश्य लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग अवश्य रखें। साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकाल के नियमों का अनुपालन अवश्य करें। समाज के सभी वर्ग के लोगों को इसका पालन करना है। अन्यथा की स्थिति में यह इंफेक्शन बढ़ता जायेगा। वर्तमान में जो इस तरह का दृश्य दिखायी दे रहा है, उसमें जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखायी दें तो वह तुरन्त जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर-0515-2820707 एवं पर सम्पर्क कर सूचित कर सकता है। ऐसे लोगों को तत्काल अपनी जांच करानी चाहिये। जिनमें इन्फ्लूएंजा लाईक इलनेस Influenza Like illness ILI और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण Severe Acute Respiratory Infections SARI के लक्षण प्रदर्शित हों वह तत्काल आईसोलेट होते हुये उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्कं कर अपना कोरोना परीक्षण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्षण होने पर इसे छुपाने पर तथा आईसोलेट न होने पर समाज में संक्रमण फैल सकता है।

विज्ञापन बॉक्स