नगर पंचायत मनियर जनपद बलिया की अधिशासी अधिकारी की आकस्मिक रूप से हुई संदिग्ध मृत्यु की जांच कराने एवं संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के संबंध में मुख्यमंत्री को अधिशासी अधिकारी संघ नें ज्ञापन भेजा

स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार
उन्नाव
अधिशासी अधिकारी संघ प्रदेश प्रवक्ता डा.अनुपम सिंह अधिशाषी अधिकारी सफीपुर के नेतृत्व मे बुधवार को उन्नाव जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों ने नगर पंचायत मनियर जनपद बलिया की अधिशाषी अधिकारी मणि मंजरी राय की असामयिक संदिग्ध मृत्यु के संबंध में उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के संदर्भ में अपरजिलाधिकारी राकेश सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। अधिशाषी अधिकारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता डा.अनुपम सिंह ने बताया की जल्द ही मुख्यमन्त्री व नगर विकास मंत्री से मिलकर निष्पक्ष जाँच व दोषी पर कठोर कार्यवाही की माँग की जाएंगी ।ज्ञापन में अधिशाषी अधिकारी संघ नें मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि प्रायः नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध कार्य एवं गलत भुगतान करने हेतु सामान्यतः दबाव डाला जाता है। जिसमें निकाय अध्यक्षों सदस्यों एवं संबंधित ठेकेदारों सहित लिपिकों की मुख्य भूमिका रहती है। ऐसा नहीं करने पर अधिशासी अधिकारी पर सामान्यतः मनगढ़ंत कूटनीति आदि विभिन्न स्तर से राजनीतिक दबाव डाला जाता है। साथ ही उन्हें किसी न किसी कार्य में फंसा कर उन पर मानसिक दबाव बनाया जाता है ।जिससे अधिकान्स अधिशासी अधिकारी अपने कार्यों को उक्त राजनीतिक व मानसिक दबाव से ही संपादित करते हैं और मानसिक अवसाद की स्थिति में आ जाते हैं ।संभवतः इस मानसिक दबाव राजनीति के तहत नगर पंचायत मनियर जनपद बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय द्वारा आशिक संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है ।यह आत्महत्या न हो कर हत्या किया या कराया जाना प्रतीत होता है। उक्त खबर से हम सभी अधिशासी अधिकारी बहुत दुखी एवं आहत हुए हैं हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहन हेतु शक्ति प्रदान करें ।अधिशासी अधिकारी संघ ने उक्त घटना के संबंध में मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिवंगत अधिकारी द्वारा उठाया गया आत्महत्या का कदम की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में उक्त प्रकार की घटना किसी अन्य अधिकारी द्वारा की जाए और विरोधियों के बढ़ते मनोबल को समाप्त किया जा सके ।संघ ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि उपरोक्त घटना मृत्यु तक पहुंच चुकी है जबकि सामान्यता अधिशासी अधिकारियों के साथ आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं ।किंतु अवगत कराए जाने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही या संरक्षण सहित उच्च स्तरीय प्रशासनिक सहयोग नहीं प्राप्त होता है ।ऐसा कृत्य कार्य करने में एक सरकारी बाधा उत्पन्न करता है जो अत्यंत ही निंदनीय है ।महोदय ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए सहन भूतपूर्वके विचार कर कठोरतम कार्यवाही करने की आपसे अपेक्षा की जाती है। ज्ञापन देते समय अधिशासी अधिकारी भगवंत नगर सफीपुर पुरवा नगर पालिका परिषद उन्नाव बीघापुर कुरसठ फतेहपुर चौरासी पोगो आज सहित जनपद की सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।बताते हैं कि इस मामले में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।