जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन:

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल शाम विकास भवन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये कहा कि राजस्व आय में आबकारी विभाग, परिवहन, स्टाम्प, खनन विभाग आदि में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की पूर्ति करें। उन्होंने स्टाम्प के मामले में स्टाम्प वेन्डरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं और अवैध निष्कर्षण पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों/रजिस्टर व शिकायत रजिस्टरों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही विकास कार्यों में गुणवत्ता और मानक के साथ खिलवाड़ की अनदेखी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन विकास के प्रति गंभीर और संवेदनशील है तथा विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। कोई भी अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष लापरवाही न करें और सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जो शिकायतें आ रही हैं पूरी गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित करें। बैठक में स्टांप वादों का निस्तारण, गांव सभा पर अनाधिकृत अध्यासन के संबंध में, भू-राजस्व अधिनियम की धारा-33(ए) के अंतर्गत आविवादित विरासत दर्ज करने की कार्यवाही का विवरण, विभिन्न न्यायालयों में दायर निस्तारित तथा लंबित सीलिंग वादों का विवरण, गांव सभा कृषि भूमि आवंटन की प्रगति का विवरण, वृक्षारोपण हेतु भूमि आवंटन की प्रगति का विवरण, तालाब, पोखरों, झीलों, कुओं एवं रिजरवाइजर से अवैध कब्जा हटाने का विशेष अभियान, मुख्य देयों की वसूली, दस बड़े बकायेदारों का विवरण, विविधि देय की वसूली का विवरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी be एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स