मुख्य सचिव के दिशा निर्देशों पर जनपद के शिक्षा अधिकारी ध्यान नहीं देते

Listen to this article

मुख्य सचिव के दिशा निर्देशों पर जनपद के शिक्षा अधिकारी ध्यान नहीं देते

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला प्रचार मंत्री राकेश कुमार बघेल नें जनपद के समस्त शिक्षकों को अवगत कराते हुये कहा है कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में संदर्भित ज्ञापन पत्रांक:-696-625 एवं भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेशसरकार (मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश संख्या:-1686/2020/सीएक्स 3 ग्रह (गोपन) अनुभाग-3 के दिशा निर्देश क्रमश: 29 जून 2020 व 30 जून 2020 के अनुपालनार्थ उपरोक्त पत्र को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रदत्त कराया गया,
परंतु शिक्षक समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन पर मुख्य सचिव के दिशा निर्देशों को शिक्षा अधिकारीयों ने किसी प्रकार से भी ध्यान नही दिया है। जो कि बहुत सोचनीय विषय है।इसी क्रम में आज दिनांक 04 जुलाई 2020 को पुनः प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहनोपरांत उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ मंडल के मांडलिक मंत्री/जनपद उन्नाव के जिला अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रांतीय नेतत्व द्वारा संदर्भित ज्ञापन की प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित जिला मुख्यालय प्रभारी अजीत निगम को रिसीव कराई गई ,व कोरोना काल से ग्रसित शिक्षक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कराया गया। खासकर गर्भवती शिक्षिकाएं,एवं कंटेंटमेंट जोन में कॅरोना संक्रमित अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं उनके संक्रमित परिजन ,तथा मधुमेह,कैंसर,ह्रदय रोग,आदि शिक्षक समस्याओं के प्रमुख बिंदुओं पर ठोस तरीके से अपनी बात रखी।जिला मुख्यालय प्रभारी अजीत निगम ने ज्ञापन प्रति रिसीव करते हुवे इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी से व जिला प्रशासन से वार्ता कर यथासीग्रह हल निकालने की बात कही थी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय व जिला महामंत्री गजेन्द्र वर्मा ,संगठन मंत्री विवेक दृवेदी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स