गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तो ने गुरुदेव भगवान की पूजा अर्चना की

Listen to this article

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तो ने गुरुदेव भगवान की पूजा अर्चना की

सिद्ध हनुमान धाम भिन्कीपुर मे अखण्ड पाठ व हवन कर भक्तो ने स्वामी जी का तिलक कर किया पूजन

     

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 

कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते गुरु पर्व धूमधाम से तो नही मनाया गया बड़ी ही सादगी से गुरुपुर्निमा का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया । सिद्ध हनुमान धाम भिन्कीपुर मे अखण्ड पाठ के बाद हवन पूजन करके भक्तो ने जहा प्रभु को प्रसन्न किया वही सन्त बृम्ह्चारी जी महाराज का तिलक पूजन करके गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया कार्यक्रम मे डिस्टरंस का पूरा पालन किया गया ।
मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण गुरुपुर्निमा का पर्व सिर्फ परम्परा के रुप मे मनाया गया । क्षेत्र के सिद्ध हनुमान धाम भिन्कीपुर आश्रम मे सन्त स्वामी राम्स्वरुप बृम्ह्चारी जी महाराज का भक्तो ने टीका पूजन करके गुरु पर्व मनाया । वही मन्दिर मे अखण्ड पाठ के बाद हवन पूजन किया गया और उसके बाद भक्तो ने स्वामी जी महाराज का तिलक करके गुरुपुर्निमा का पर्व मनाया

 

 

 

 

 

गुरुपुर्निमा पर्व के मद्देनजर कोरोना महामारी के कारण गुरुपुर्निमा पर हर्शोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन धूम धाम से नही मनाया गया।
इस अवसर पर आचार्य शशिकान्त शाश्त्री के नेत्रत्व मे आचार्य मंडल ने रामचरित मानस के अखण्ड पाठ के बाद हवन किया और गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया। इस मौके पर भक्तो ने स्वामी जी महाराज का तिलक पूजन करके गुरु पर्व मनाया ।
इस अवसर पर आचार्य शशिकान्त शाश्त्री अवधेश सिंह धर्मेन्द्र कुमार सिंह आशा सिंह सौरभ बाजपेई परशुराम शुक्ला दिवाकर दिवेदी शिवबालक सिंह आदि लोग मौजूद थे । बृम्ह्चारी जी महाराज ने गुरु पर्व के पावन अवसर पर सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया ।

विज्ञापन बॉक्स