सोमवार06,जुलाई 2020 का पञ्चाङ्ग  व राशिफल

Listen to this article

सोमवार06,जुलाई 2020 का पञ्चाङ्ग  व राशिफल

 

ज्यो0 रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

इण्डिया के लिए श्रवण पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: प्रतिपदा – 09:21 तक सूर्योदय: 05:29 सूर्यास्त: 19:23 नक्षत्र: उत्तराषाढा – 23:12 तक योग: वैधृति – 21:35 तक सूर्य राशि: मिथुन चन्द्र राशि: मकर
अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 12:53 – 13:48 15:38 – 16:33 वर्ज्य: 07:05 – 08:42 27:19 – 28:58 राहुकाल: 07:16 – 09:00 गुलिक काल: 14:09 – 15:52 यमगण्ड: 10:43 – 12:26 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 11:58 – 12:53 अमृत काल: 16:45 – 18:22 चन्द्रोदय: 20:36 चन्द्रास्त: 06:17 सूर्य नक्षत्र: पुनर्वसु द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: वर्षा वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: ग्रीष्म हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: आषाढ़ – अमांत श्रावण – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: कौलव – 09:21 तक द्वितीय करण: तैतिल – 21:07 तक

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष– आज के दिन पुरानी योजनाओं की सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर धार्मिक विचार, ईश्वर पर आस्था और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना चाहिए, इस कार्य में मित्रों की भी  मदद मिलेगी. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य को पूरा करने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक लाभ की संभावना दिखाई दे रही है।

वृष– आज के दिन मन में कुछ नकारात्मक विचार आ सकते हैं. ध्यान रहें कि किसी भी समस्या को लेकर भय ग्रस्त न हो उसका डटकर मुकाबला करें, सफलता अवश्य मिलेगी. जो लोग शोधपरक कार्य करते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है. व्यापारी वर्ग के लिए आज बहुत  मुनाफा नहीं दिखाई दे रहा है. सेहत को लेकर पेट दर्द कमर दर्द जैसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन-आज के दिन आपका कठोर फैसला दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकता है। सोच समझ कर निर्णय लें। वहीं अगर आप नये रिश्ते को लेकर सोच-विचार कर रहें हैं तो कुछ समय के लिए रूक जाए।ऑफिस के कार्यों को लेकर सजगता बनाएं रखें, क्योंकि कार्य न बनने पर मानसिक दबाव बना रहेगा।

कर्क– आज के दिन अपने ज़िद्दी स्वभाव में संयम रखें, क्योंकि ऐसा  न करने पर स्वयं ही तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे  साथ ही परिवार के लोगों  में भी तनाव की स्थिति हो सकती है. ऑफिशियल निर्णय लेते समय अहम् को बीच में न आने दें, अन्यथा आपका दंभ संस्थान को नुकसान पहुंचाने वाला होगा. सहयोगियों से भी अच्छा व्यवहार करें. व्यापारी वर्ग के लोगों को नये संपर्क बनाने होंगे जो आपके वर्तमान समय के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

सिंह– आज के दिन खर्चों पर नियंत्रण बना कर रखना होगा. कार्य में मन कुछ कम लगेगा. वहीं दूसरी और आलस्य के चलते कार्य भी बाधित हो सकता है. यदि कोई कार्य न हो तो  कुछ क्रिएटीव कार्य करते रहना चाहिए. व्यापार को कैसे बढ़ाया जाएं इसको लेकर मन में नये-नये आइडिया आएंगें, इसका पूरा उपयोग करना चाहिए. यदि अधिक समय से बीमार चल रहें हैं, तो मन में नकारात्मक विचार न लाए बल्कि सकारात्मक सोच रखने पर प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी.

कन्या- आज के दिन प्रबंधन क्षमता भरपूर मात्रा में है बस आपको ध्यान रखना होगा कि किसी पर भी आगबबूला न हो. आज किसी बात पर मूड ऑफ हो सकता है लेकिन सकारात्मक सोच का दामन पकड़ कर चलें मन प्रसन्न रहेगा.जो लोग सरकारी नौकरी में है, उनको काम को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ कुछ देर आराम पर भी ध्यान दें. आंखों की केयर करें,

तुला– आज के दिन की शुरुआत कुछ धार्मिक कार्य से प्रारम्भ करना चाहिए, हो सके तो हनुमान जी को लडडुओं का भोग लगाएं जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और कार्य करने में मन भी लगेगा. सभी कार्य को त्रुटि मुक्त करें, जिससे आप सभी लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे. कोरोना को ध्यान रखते हुए सामाजिक मेल जोल फोन पर बनाएं रखना होगा सेहत की बात करें तो बेवजह के चिंतन से आपके स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी हो सकती है.

वृश्चिक– आज दिन की शुरूआत योग व ध्यान से करें,  ऐसा करने से आप खुद को हल्का महसूस करेंगें. ऑफिस के कार्यों को लेकर चिंता हो सकती हैं, धैर्य पूर्वक कार्य को पूरा करें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को सतर्क रहना होगा, विवाद होने की आशंका है.

धनु– आज के दिन धर्म-कर्म पर अधिक ध्यान देना चाहिए, हो सके तो  घर की पूजा का दायित्व लें, जिससे आप सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करेंगें. जिनका आज जन्मदिन हैं उनको क्षमतानुसार दूसरों की मदद करनी चाहिए व किसी गरीब को भोजन भी करा सकते हैं. ऑफिशियल कार्य को करने में धैर्य का परिचय दें, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलने में संदेह है, लेकिन धैर्य रखें भविष्य में व्यापार में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रहीं है.

मकर– आज के दिन मन को एकाग्र चित्त करना होगा. कई जगह एक साथ मन विचरण करेगा जिसके कारण काम करने में मन कम लग सकता. जिस कार्य में आपकी सबसे अधिक रूचि होगी उस कार्य को ही करना लाभकारी रहेगा. ध्यान रहें कि आक्रोशित होकर न करें. जिन लोग रोज़मर्रा की जरूरतों के उत्पाद से संबंधित व्यापार है उनको आज मुनाफा होता दिख रहा है. ठंडी चीजों से परहेज करें, अन्यथा जुखाम खांसी गला खराब जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ– आज के दिन आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है, पुराने किए गए निवेशों से लाभ होता दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर मानसिक व शारीरिक रूप से  काफी एक्टिव दिखेगें. ऑफिशियल कार्य को करते समय  पैनी निगाह बना कर चलें, अन्यथा आपकी थोड़ी भी लापरवाही के चलते नौकरी पर आंच आ सकती है. सेहत में कल की भांति आज भी सिर के दर्द से परेशान रह सकते है।

मीन– आज के दिन आपको  ऊर्जा को बचाना चाहिए. अनावश्यक रूप से क्रोध करना यह प्रबंधन क्षमता नहीं है. धैर्य का परिचय देते हुए अपने ऑफिशियल काम को अंजाम देना होगा. आप एसेंशियल सर्विस में आते हैं तो आज के दिन बढ़-चढ़कर काम करना पड़ेगा. स्वास्थ्य में रक्तचाप का ध्यान रखना होगा यदि आपका रक्तचाप अधिक रहता है तो उसको नियंत्रित रखना प्राथमिकता है.

विज्ञापन बॉक्स