ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है बांगरमऊ क्षेत्र के कांग्रेसियों ने बैल गाड़ियों पर सवार होकर किया प्रदर्शन

Listen to this article

पेट्रोल-डीज़ल के मूल्य में वृद्धि के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है बांगरमऊ क्षेत्र के कांग्रेसियों ने बैल गाड़ियों पर सवार होकर किया प्रदर्शन

 

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव 
जिस तरह केंद्र सरकार लगातार कई दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही थी उसी तरह से अब कांग्रेसी कार्यकर्ता भी लगातार प्रतिदिन बढ़ाए गए दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बैल गाड़ियों पर सवार होकर के कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसके पूर्व भी क्षेत्र की कांग्रेसी नेता ने इसी रूप में प्रदर्शन कर बढ़ाए गए मूल्यों को वापस लेने की अपील संबंधी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया था ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवम समाजसेवी शशांक शेखर शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ घोड़ा गाड़ी, बैल गाड़ी तथा ठेलियों पर सवारी कर अपना विरोध प्रकट किया तथा सरकार से मांग कि वह जल्द से जल्द इन बढ़े दामों को वापस लें।

इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है की पेट्रोल – डीजल के दाम कई शहरों में ८० रूपये प्रति लीटर का आकड़ा पार कर चुके है | साथ ही साथ यह भी गौरतलब है की पहली बार कई जगह डीज़ल के दाम पेट्रोल से महंगे हो गए हैं | यह तब हो रहा है जब दुनिया भर में कोरोना के चलते, तेल के दाम गिर रहें हैं और तेल निर्यात करने वाले देश प्रति बैरल तेल का मूल्य घटा रहें हैं | सन २००४ में UPA सरकार के कार्यकाल में निर्यात किये तेल के दाम प्रति बरेल १०८ डॉलर थे मगर तब भी प्रति लीटर दाम सिर्फ ४० रूपये था और अब जब निर्यात किये तेल के दाम प्रति बरेल घट कर सिर्फ ४० डॉलर रह गया है तब दाम बढ़ कर ८० रुपये हो गए हैं | कोविड से परेशान जनता के लिए यह मार झेलना मुश्किल है क्यूंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर तरफ महंगाई बढ़ती है जिसके मार सबसे ज्यादा गरीब जनता को झेलनी पड़ती है | उन्होंने कहा कि जनता का दुःख समझते हुए, माननीय राहुल जी, प्रियंका जी, अजय लल्लू जी तथा अनु टंडन जी के आवाहन पर देश और प्रदेश में आयोजित विरोध प्रदर्शन की श्रंखला में आज बांगरमऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैल गाड़ी और घोड़ा गाड़ी पर सवारी कर अपना रोष प्रकट किया तथा पैट्रॉल-डीजल के दामों की वृद्धि की वापसी के हेतु उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व 2 दिन पहले इसी तर्ज पर प्रदेश कांग्रेश की महिला नेता आरती बाजपेई में अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देकर डीजल पेट्रोल की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की थी।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष राजीव राजवंशी, युथ कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष बबलू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष क़य्यूम खान, जयंत दीक्षित, दुततन सिंह, सुशिल कुशवाहा, राहुल यादव, विनोद कश्यप, विरेंद्र कुमार, इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे |

विज्ञापन बॉक्स