जनपद से 03जलाई तक8076सैम्पल जांच को भेजे गए जिनमें 194 की रिपोर्ट आई पाजटिव

Listen to this article

जनपद से 03जलाई तक8076सैम्पल जांच को भेजे गए जिनमें 194 की रिपोर्ट आई पाजटिव

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि अब तक जनपद से अब तक 8076 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट के अनुसार-6792 निगेटिव पाये गये। अब तक कुल 194 (क्रमिक) पाॅजिटिव केस पाये गये। 123 पाॅजिटिव केस के स्वास्थ्य में सुधार एवं निगेटिव होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 67 एक्टिव केस का उपचार चल रहा है। मृत्यु-04 हुई है, 449 सैम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त है। दिनांक 03जुलाई को 284 सैम्पल जांच हेतु एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ भेजे गये।
एल-1हॉस्पिटल सी एच सी औरास में भर्ती-04 पाॅजिटिव व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव एवं स्वस्थ्य में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए ब्लॉक मियागंज के ग्राम माखी के -1, हसनगंज के ग्राम खापुरा भाट के -1, बांगरमऊ कस्बा के-1, फतेहपुर चौरासी के ग्राम उगुं के-1 व्यक्ति को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार,स्टेट नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव व मेडिकल स्टाफ ने मास्क, सेनेटाइजर देकर उन्हें घर भिजवाया।

विज्ञापन बॉक्स