जिलाधिकारी द्वारा किया गया जनपद मंे भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव मेंआ निर्माणाधीन कार्यांे का निरीक्षणः

Listen to this article

जिलाधिकारी द्वारा किया गया जनपद मंे भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव मेंआ निर्माणाधीन कार्यांे का निरीक्षणः

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

 उन्नाव
भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव में निर्माणधीन 15 एम.एल.डी. क्षमता के एस.टी.पी. का निरीक्षण जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव में 15 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज शोधन संयत्र का निर्माण एवं तत्सम्बन्धी कार्य योजना की स्वीकृति एन.एम.सी.जी. के द्वारा प्रदान की गयी है। इन कार्यो का सम्पादन हाइब्रिड एन्युटी मोड (एच0ए0एम0) पर फर्म मेसर्स सापूर जी पालोन जी एण्ड कम्पनी प्रा0लि0, द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है, जिस हेतु त्रिपक्षीय कनशेसन एग्रीमेन्ट एन.एम.सी.जी., जलनिगम एवं कार्यदायी फर्म के मध्य हस्ताक्षरित किया गया है। परियोजना की कुल स्वीकृत लागत रू0 102.20 करोड़ है, जिसमंे निर्माण कार्य की लागत रू0 46.95 करोड़ तथा 15 वर्ष अनुरक्षण की लागत रू0 55.25 करोड़ है।
अधिषासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि सिटी जेल ड्रेन को ग्राम गहरा के निकट इण्टरसेप्शन एवं डायवर्जन कार्य के माध्यम से टैप कर उत्प्रवाह को ग्रेविटी सीवर के माध्यम से डकारी स्थित निर्माणाधीन 15 एम.एल.डी. क्षमता के एस.टी.पी. तक पहुंचाया जायेगा जहां इसको एस.बी.आर. टेक्नोलाॅजी पर आधारित एस.टी.पी. के माध्यम से शोधित कर शोधित उत्प्रवाह को चैनल के माध्यम से गंगा नदी मंे निस्तारित कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त आवास विकास का घरेलू सीवरेज उत्प्रवाह जो वर्तमान मंे लोनी ड्रेन में निस्तारित हो रहा है, को अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्मित इण्टरसेप्शन एण्ड डायवर्जन कार्य के माध्यम से ट्रंक सीवर से होते हुये इस एस.टी.पी. पर ही पहुंचाया जायेगा। इन कार्याें के पूर्ण हो जाने के उपरान्त जनित अशोधित घरेलू सीवेज उत्प्रवाह को शत-प्रतिशत टैप किया जा सकेगा।

विज्ञापन बॉक्स