देश में बढ़ती महंगाई व अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम लीग का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Listen to this article

 

देश में बढ़ती महंगाई व अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम लीग का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी उन्नाव कमिटी के तत्वावधान में मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद अहमद के नेतृत्व मे ए, बी, नगर स्थित पार्टी कार्यालय मे केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों,मंहगाई एवं सम्प्रदायिक्ता को बढ़ावा देने के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे जिला एवं नगर कमिटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रकट किए| मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद अहमद ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अपने सवैंधानिक ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है|जैसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ विच हंटिंग,सी०ए०ए० एवं एन०आर०सी०मे प्रदर्शन करने वालों की जबरन गिरफ्तारी कर रहीं है ताकि आंदोलन दब जाए|जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र छात्राओं की गैरकानूनी गिरफ्तारी साथ ही कोरोना के नाम पर तबलीग जमात के लोगों को बदनाम करना और उनकी भी गैर कानूनी गिरफ्तारी|कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल डीजल के दामों मे वृद्धि कर मंहगाई बढ़ाकर आम जनता के जीवन स्तर को और गिराना|हम इन सभी का पूरजोर विरोध करते हैं| श्री मोहम्मद अहमद ने कहा कि सरकार जनता द्वारा चुने लोगों का समुह है जिन्हें जनता अपनी सेवा के लिए चुनती है न कि तानाशाही करने के लिए| वर्तमान भाजपा सरकार के पास विकास का कोई मुद्दा नही|हर मामले केवल साम्प्रदायिक रंग में ढाल कर लोगों के सवालों से पल्ला झाड़ना चाहती है|ऐसे समय में जहां कोरोना महामारी से लोग ग्रस्त हैं साथ ही चीनी सेना द्वारा हमारे सिपाहियों को शहीद कर देना दुख की बात है|ऐसे समय मे पेट्रोल डीजल के दाम को बढ़ाना आम जनता को मारना ही तो है|हम सभी भाजपा कि इस नीति का पुरजोर विरोध करते हैं|

इस अवसर पर मुख्य रूप से फैज खान, मोहम्मद जाबिर, नफीस अहमद, शोएब अहमद, अतिकुल जफर मून भाई, दिलशाद अहमद, जहीर अब्बास, संजय जयसवाल, इकराम मोहम्मद फरीदी, धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, रिहान अहमद,
आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स