जिलाधिकारी व विधायक ने मिलकर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग अभियान की शुरुआत की

Listen to this article

जिलाधिकारी व विधायक ने मिलकर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग अभियान की शुरुआत की

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
नगर पालिका परिसर से बुधवार को संचारी रोग बचाओ व नियंत्रण का प्रचार प्रसार करने वाले वाहन को विधायक एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से बुधवार को रवाना किया ।यह वाहन जनपद के सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को संचारी रोग के बचाव और लक्षणों के बारे में अवगत कराएंगे।
बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व शहर विधायक पंकज गुप्ता ने नगर पालिका परिसर उन्नाव से उक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी नें कहा कि संचारी रोग दस्तक अभियान के तहत फागिंग लावा साइडल स्प्रे वाहन शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संबंधित विभाग नगर निकाय पंचायती राज स्वास्थ्य विभाग दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग बाल विकास विभाग पुष्टाहार शिक्षा पशुपालन कृषि विभाग अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता के साथ संक्रमण रोग से बचाव और रोकथाम व जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराएं ।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है ।संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान में साफ-सफाई कचरा निस्तारण वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित विभाग संसाधनों से लोगों को जागरुक करें ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स