अध्यापक दंपत्ति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेंट किए हस्त निर्मित मास्क सहित कोरोना संक्रमण सुरक्षा किट

Listen to this article

अध्यापक दंपत्ति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेंट किए हस्त निर्मित मास्क सहित कोरोना संक्रमण सुरक्षा किट

         उन्नाव
उच्च प्राथमिक विद्यालय जुड़ा पुरवा विकास क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी उन्नाव के शिक्षक प्रवीण कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बर भोला विकास क्षेत्र सफीपुर की शिक्षिका कीर्ति शर्मा द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण काल में राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपना योगदान देते हुए हस्तनिर्मित मास्क का निर्माण लॉक डाउन के समय से प्रारंभ कर वितरण का कार्य अध्यापक दंपति द्वारा किया जा रहा है ।उसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाणडेय को हस्त निर्मित मास्क, face shield, gloves, सेनीटाइजर श्रीमती कीर्ति शर्मा सहायक शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्या,लय बरम भोला विकास क्षेत्र सफीपुर, प्रवीण कुमार सहायक शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय जुड़ा पुरवा विकास क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी तथा सहयोगी प्रदीप कुमार द्विवेदी प्रधान शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय ममनापुर विकास क्षेत्र सिकंदरपुर सरोसी द्वारा भेंट किए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाणडेय ने अध्यापक दंपत्ति द्वाराकिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा राष्ट्रव्यापी कोरोना संक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शिक्षकों का योगदान कम नहीं आंका जा सकता है। शिक्षक ही समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं।
अनुराग तिवारी, रामबाबू, उदयवीर सिंह, रामविलास वर्मा आदि कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहा।

विज्ञापन बॉक्स