जिलाधिकारी ने जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं को किया सम्मानि

Listen to this article

जिलाधिकारी ने जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव

परिषदीय परीक्षा 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं, उनके माता-पिता एव विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव द्वारा आज कलेक्ट्रेट अपने कार्यालय कक्ष विंग आॅफ फायर-डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम, जीत आपकी-शिव खेडा़ एवं स्वामी विवेकानन्द की आत्म कथा की पुस्तके भेट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने इन मेधावी छात्र/छात्राओं को शुभ आर्शिवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। रागिनि वर्मा- पतिराजा महिपाल इ0का0 घाटमपुर खुर्द उन्नाव हाईस्कूल 560/93.3 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान वर्मा-बेनहर पब्लिक इ0का0 उन्नाव हाईस्कूल 553/92.17 अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान , आर्पित पटेल-एस0वी0एम0 इ0का0 संत पूरनदास नगर, हाईस्कूल 552/92 अंक प्राप्त कर जनपद में तृतीय स्थान, वैभव द्विवेदी-ब्रिलियट एकेडमी इ0का0 इण्टर मीडियट 472/94.4 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार रिद्धिमा त्रिवेणी काशी इण्टर का0 बिहार उन्नाव ने इण्टर मीडियट में 463/92.6 अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय वह राज्य स्तर पर 10वा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञापन बॉक्स