शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डेटाबेस तैयार करने की तिथिया निर्धारित:

Listen to this article

शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डेटाबेस तैयार करने की तिथिया निर्धारित:

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

  उन्नाव
जनपद के सम्बन्धित प्रधानाचार्यों, प्राचार्यो एवं निदेशकों को जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डेटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु निर्धारित तिथियों में छात्र/छात्राओं के द्वारा कक्षा 9 व 10 हेतु आॅनलाइन 24 जुलाई से 28 अक्टूबर 2020 तक तथा कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 अगस्त से 05 नवम्बर 2020 तक सम्बन्धित छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने के उपरान्त 03 दिन के अन्दर अपने विद्यालय में जमा करेगें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित प्रधानाचार्यों, प्राचार्यो एवं निदेशकों को निर्देशित किया है कि अपने विद्यालयों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु निर्धारित कार्यवाही समय से पूरा कराये। विस्तृत जानकारी के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से जानकारी की जा सकती है।

विज्ञापन बॉक्स