जिलाधिकारी ने गंगाबैराज तथा देवराकला में बन रहे ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षणः

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने गंगाबैराज तथा देवराकला में बन रहे ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षणः

उन्नाव शुक्लागंज पेय जल अमृत योजना की प्रगति की हकीकत जानने के लिये किया स्थलीय निरीक्षण:

सड़को को तत्काल पाइप लाइन डालने के उपरान्त सड़क सही करायी जाने के दिये निर्देश:

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
अटल नवीनी करण एवं शहरी रूपान्तरण मिशन (अमृत) उन्नाव शुक्लागंज पेय जल योजना का जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण गंगाबैराज तथा देवराकला में बना ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने गंगाबैराज पर अमृत योजना के तहत सिंचाई विभाग के तहत से बने टेनल को देखा। उपस्थित परियोजना प्रबन्धक के0के0 कटियार, जल निगम ने बताया कि कानपुर एवं उन्नाव की जलापूर्ति के लिए 18 एम0एल0डी0 दो जगहो पर पानी आपूर्ति के लिए योजना क्रियान्वित है। इस योजना की स्वीकृत लागत रूपये 25351.53 लाख (फेज-01) के लिये है। जो केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के लाभांश के तहत कार्य कराया जा रहा है। यह परियोजना जुलाई 2020 तक पूरा होना था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण कार्य प्रभावित होने एवं रेल विभाग द्वारा एन0ओ0सी0 समय से न मिल पाने के कारण कार्य की प्रगति धीमी हुई है। प्रस्तावित कार्य के बारे में बताया गया कि अमृत योजना के तहत इन्टेकवल एवं पम्पहाउस, 13 किमी रा- वाटर राइजिगंमेन ( 1000 मिमी-डाया डी0आई0के0-09) 80 एम0एल0डी0 वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट मेन क्लीयर वाटर जलाशय-7000 कि.ली0, सी0पी0 टैंक- (850 कि.ली) 34 किमी0 क्लीयर वाटर फीड़रमेन (900 मिमी0-200 मिमी0 डी0आई0के0-07) 17 नग भूमिगत जलाशय जिनकी कुल क्षमता 19300 किली0, बाउन्ड्रीवाल, स्टाफ, कार्यलय, क्वाटर पम्पपिंग प्लान्ट, सबस्टेशन एवं स्काडा सिस्टम की कार्य योजना का कार्य निर्माणाधीन है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी सस्था उ0प्र0 जल निगम उन्नाव को निर्देश दिये है कि इस योजना को युद्ध स्तर पर चालू कराकर दिसम्बर 2020 में प्रत्येक दशा में चालू कराया जाये। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी देवाराकला जाकर अमृत योजना के तहत स्थापित किये जा रहेे ट्रीटमेन्ट प्लान्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। ओवर हेड़ टैंक, इन्टैक्स बैल तथा वाटर ट्रीटमैन्ट प्लान्ट के बारे में निर्देश दिये कि गाइड लाइन के अनुसार कार्य पूरा कराया जाये। मैसर्स ई0एम0एस0 और जी0डी0सी0एल0 के परियोजना प्रबन्धक श्री आई0डी0 सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वस्थ करते हुये कहा कि अटल नवीनी करण एवं शहरी रूपान्तरण मिशन (अमृत) उन्नाव शुक्लागंज पेय जल योजना को निर्धारित अवधि में पूरा कराकर उन्नाव वासियों को अमृत योजना के तहत लाभाविन्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जलनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नगर में जिन सड़को पर सड़क खोदकर पाइप डाले जा रहे। उन सड़को को तत्काल पाइप डालने के उपरान्त सड़क सही करायी जाये। ताकि नगर वासियोें को आवगमन में अनावश्यक कठिनाईयों का सामना न करना पडे। जिन स्थानों पर अभी पाइप आदि का कार्य नही हुआ है तत्काल पूरा कराया जाये।
इस अवसर पर जलनिगम से जुडे कई अभियंता एवं उपनिदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स