राष्ट्रीय पान किसान संघ ने बनारस पान बेचने मण्डी लोडर से जाते समय हुई दुर्घटना मे तीन पान किसानो की हुई मौके पर मौत व आधा दर्जन घायल होने पर मृतको को 20-20 लाख व घायलो को 2-2लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग

Listen to this article

राष्ट्रीय पान किसान संघ ने बनारस पान बेचने मण्डी लोडर से जाते समय हुई दुर्घटना मे तीन पान किसानो की हुई मौके पर मौत व आधा दर्जन घायल होने पर मृतको को 20-20 लाख व घायलो को 2-2लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की मुख्यमंत्री से की मांग

पान किसान लोडर से पान के पत्ते लादकर बनारस मण्डी बेचने जाते समय हुई दुर्घटना मे तीन पान किसानो की मौके पर हुई मौत व आधा दर्जन किसान घायल घायलो मे तीन की हालत चिन्ता जनक जो ट्रामा सेन्टर लखनऊ मे भर्ती जहाँ जीवन मौत से कर रहे है संघर्ष

   

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 

आन्धी तुफान अतिबृश्टी व ओला वृष्टि प्रकृति की मार के साथ कोरोना महामारी से लगाये गए लाक डाऊन से पान किसानो की वैसे भी कमर टूट चुकी है तबाह हो चुके है पान किसान उपर से जो फसल पान की बची थी उसे लोडर पिकप पर पान लादकर बनारस मण्डी बेचने के लिये ले जाते समय बनारस मे लोडर पिकप अनियंत्रित होकर पलट जाने से लखनऊ व बाराबंकी के जहाँ तीन पान किसानो की मौके पर ही मौत हो गई वही करीब आधा दर्जन गम्भीर रुप से घायल हो गए जिसमे से तीन की हालत चिन्ताजनक बनी है जिनका उपचार लखनऊ ट्रामा सेन्टर मे किया जा रहा है जहाँ जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहे है । राष्ट्रीय पान किसान के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मृतक पान किसानो के परिजनो को 20-20 लाख एवं घायलो को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से किये जाने की गुहार लगाई है ।
मालूम हो कि लखनऊ व बाराबंकी जनपद क्षेत्र के अलग अलग गांवो के पान किसान पान के झाबे लादकर लोडर पिकप से बनारस मन्दी मे बेचने जा रहे थे जहा दिनांक 26 जून को बनारस के हरहुवा फ्लाई ओवर पर पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमे रामजी उर्फ नान्हू चौरसिया व रविकांत उर्फ सत्यनाम चौरसिया ग्राम कपेरा थाना गोसाईगंज बाराबंकी एवं रोशनलाल चौरसिया ग्राम जौखडी थाना गोसाइगंज बाराबंकी की पान किसानो की मौके पर ही मौत हो गई थी । जबकि उमाशंकर चौरसिया सीताराम भँवरे राजेन्द्र अरबिंद व रिंकु चौरसिया आदि गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जिसमे से भी तीन की हालत चिन्ताजनक स्थिति मे बनी हुई है जिन्हे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया था जहा भर्ती है और जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है ।
राष्ट्रीय पान किसान संघ के राष्ट्रीय महासचिव छोटलाल चौरसिया एवं प्रदेश सचिव सुनील कुमार चौरसिया प्रतिनिधि चेयरमैन सफीपुर ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रस्तुत कर हादसे मे मृतक पान किसानो के परिजनो को 20-20 लाख रुपए एवं घायलो को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने की मांग की है ।

दोनो राष्ट्रीय पान किसान संघ के नेताओ का कहना है कि वैसे भी प्रकृति की मार से पान किसान तबाह हो चुके है जिनकी कमर टूट चुकि है आन्धी तुफान ओला वृष्टि और अति वृष्टि ने पान की खेती को चौपट कर दिया था साथ ही कोरोना महामारी के कारण लाक डाउन होने से पान खेतो मे ही सड़ गए । जो थोडी फसल बची उसे लाक डाउन के बाद पान किसानो ने पत्तों को तोडकर बेच रहे है ये पान किसान भी पान के पत्ते खेतो से तोडकर बनारस मण्डी बेचने जा रहे थे जहा दुर्घटना मे जहा तीन किसानो की मौके पर मौत हो गई वही करीब आधा दर्जन गम्भीर रुप से घायल हो गए है । दोनो नेताओ ने कहा कि चौरसिया समाज के इस दुर्घटना मे मृतक व घायल गरीब परिवारो से है जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है ऐसी स्थिति मे मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग राष्ट्रीय पान किसान संघ की ओर से की गई है ।

विज्ञापन बॉक्स