नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक रोहन पी तनय ने सफीपुर कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article

नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक रोहन पी तनय ने सफीपुर कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

एसपी ने किया आंशिक निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

     

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

 सफीपुर उन्नाव

पुलिस अधीक्षक रोहन पी तनय ने कोतवाली सफीपुर का शाम को औचक निरीक्षण किया । उन्होने कार्यालय व हवालात एवं मेस का भी निरीक्षण किया इस बीच आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।
मालूम हो कि पुलिस कप्तान रोहन पी तनय ने सफीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण करने शाम को मुख्यालय वापस जाते समय किया । उन्होने आशिक अभिलेखीय निरीक्षण किया शिकायत व आगन्तुक रजिस्टरो को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।

इसी क्रम मे पुलिस कप्तान ने कार्यालय का रख रखाव और हवालात का भी निरीक्षण किया साथ ही मेस भोजनालय का भी निरीक्षण किया और जवानो को दिये जा रहे भोजन व मीनू के बारे मे बिस्तृत जानकारी ली और साफ सफाई रखने तथा पौष्टिक भोजन मीनू के अनुसार जवानो को खिलाने के लिये निर्देशित किया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा पृभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह सेंगर के के दिक्षित लल्लू सिंह भदौरिया समेत सभी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

विज्ञापन बॉक्स