प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया सफीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण मिली खामियां लगाई फटकार कठोर कार्यवाही करने का दिया अल्टीमेटम

Listen to this article

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया सफीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण मिली खामियां लगाई फटकार कठोर कार्यवाही करने का दिया अल्टीमेटम

क्षेत्रीय भाजपा विधायक संग अस्पताल पहुचे स्वास्थ्य मंत्री मचा हडकंप व अफरा तफरी

स्वास्थ्य मंत्री को औचक निरीक्षण मे कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित

शौचालय मे तालाबन्दी व अस्पताल मे गन्दगी और अव्यवस्था देख जताई नाराजगी लगाई फटकार

   

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव 

प्रदेश सरकार के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । गन्दगी और सीटो से कर्मचारी नदारत देख नाराजगी जताते हुये फटकार लगाई और सुधार करने का अल्टीमेटम देते हुये जिम्मेदार दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी । स्वास्थ्यमंत्री को अचानक अस्पताल मे देख अफरा तफरी मच गई ।
मालूम हो कि प्रदेश के कबीना स्वास्थ्य्मन्त्री जय प्रताप सिंह ज्यो ही क्षेत्रीय भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर के साथ पुर्वान्ह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफिपुर आ धमके उनके आते ही अस्पताल मे अफरा तफरी मच गई उन्होने सीधे ओपीडी कक्ष दवा बितरण व परचा बनने वाले कछ पहुचे जहा सीटे खाली देख नाराजगी जताई । उसके बाद क्रमशः डाक्टर्स कक्षो के जा जा कर उनसे स्थिति की जानकारी ली साथ ही औषधि कक्ष का निरीक्षण किया और दवाओ की उप्लब्ध्ता अनुपलब्धता के बारे मे जानकारी ली । इसी क्रम मे उन्होने सैक्सीन रख रखाव कक्ष और पैथोलाजी का भी निरीक्षण किया । स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डॉ के साथ साथ स्टाफ कक्ष व प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा हालातो स्थितियो परिस्थितियो आवश्यकताओ आदि के बारे मे जानकारी ली इसी बीच वही पर निर्मित दो शौचालयो मे ताला लटकता देख नाराजगी जताई और अल्ट्रासाउंड सप्ताह मे एक दिन खुलने पर भी नाराजगी और असन्तोष जताते हुये फटकार लगाई अस्पताल मे गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त की । उन्होने कहा जिम्मेदारो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

स्थानीय निरीक्षण भवन मे पत्रकारो से बैट करते हुये उन्होने कहा कि तमाम खामिया दौरान निरीक्षण मिली है जिसके लिये पृभारी चिकित्साधिकारी को सुधार के लिये आवश्यक सख्त दिशा निर्देश दिये जा चुके है इस संदर्भ मे मुख्य चिकित्साधिकारी से भी बात करके तत्काल सुधार करने और कार्यवाही कर्ने के निदेश देँगे । उन्होने कहा कि शिकायत मिली है कि अल्ट्रासाउंड सी एच सी पर उप्लब्ध है किन्तु सप्ताह मे एक दिन ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है जो गलत है पृसुताओ को प्रतिदिन सुबिधा दिये जाने के निर्देश दिये है । साथ ही उन्होने कहा शीघ्र ही प्रदेश की सभी सी एच सी पर एक्सरे सुबिधा भी सरकार द्वारा उप्लब्ध कराई जायेगी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर पृभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर ललित कुमार रमेश रावत सुभाष सिंह हरिशरन राम सजीवन लाले गौड़ राजू चौहान पम्मू गौड़ दीपक बिमल गोलू दिक्षित सत्यम पाल आदि लोग मौजूद थे ।

विज्ञापन बॉक्स