खुलासे होने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं ।

Listen to this article

 

खुलासे होने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं ।

 

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ, उन्नाव
जनपद की बांगरमऊ एवं सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव में बिजली विभाग की झटपट योजना के तहत कथित कंपनियों के कर्मचारी ग्रामीणों से उगाही कर रहे हैं और उन्हें फर्जी हस्ताक्षर मोहर के कागज सौंप कर मीटर लगा कर अवैध कनेक्शन बांट रहे हैं। विभागीय जांच में इस तरह के खुलासे होने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं ।
बताते चलें कि विद्युत उपभोक्ताओं को आसानी से घरेलू कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने झटपट योजना चला रखी है ।जिसके तहत उपभोक्ताओं की सूचना पर विभागीय कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराकर निर्धारित कनेक्शन शुल्क वसूली कर रसीद उपलब्ध कराएं देते हैं और उपभोक्ता के घर में बिजली चालू कर देते हैं ।जिसका फायदा उठाते हुए जनपद की बांगरमऊ और सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव में कई चर्चित फर्जी कंपनियां सक्रिय होना बताई जा रही है ।जिन के कार्यकर्ता गांव-गांव घूम कर के 800 से 1500 रुपयों की उपभोक्ता से वसूली कर उन्हें फर्जी हस्ताक्षर युक्त सीलिंग उपलब्ध करा देते हैं और नकली मीटर लगाकर विद्युत कनेक्शन चालू कर देते हैं ।केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई झटपट योजना में राजस्व को चूना लगाने के लिए कथित कंपनियों का रैकेट गांव-गांव जो सक्रिय है उस पर कार्यवाही करने के बजाए बिजली अधिकारी संबंधित उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा संबंधित थाने में दर्ज करा रहे हैं ।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में शुभम कांट्रैक्शंस नाम की कंपनी के कागजात बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच में मिले हैं। ग्राम झर तेरा पोस्ट कांटागुलजार की शिवरानी को 26 मई को कनेक्शन दिए जाने की रसीद विद्युत कर्मियों को मिली तो उनके होश उड़ गए ।इसी तरह इसी गांव के सर्वेश कुमार पुत्र मातादीन एवं पवन कुमार पुत्र मल्लू रामदयाल पुत्र बृजलाल की रसीदें मिली तो विभागीय अधिकारियों ने इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन फर्जी बताते हुए उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। 12 जून को फतेहपुर चौरासी विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता कमलेंद्र सिंह ने फतेहपुर चौरासी थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि फतेहपुर चौरासी के आशीष जैस्वाल पुत्र शिवराम जयसवाल से शौरभ सैनी नें एक ₹1000 की वसूली कर मेसर्स बजाज सीलिंग कंपनी की रसीद देकर अवैध कनेक्शन दिया गया है ।अवर अभियंता कमलेंद्र सिंह द्वारा यह कार्यवाही 12 जून को की गई है ।इसी तरह संतोष कुमार अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र सफीपुर द्वारा सफीपुर कोतवाली में 15 जून को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्राम फाजिलपुर परियर निवासी बदलू पुत्र मोह कम के परिसर में पंद्रह सौ रुपया वसूली कर शिवनंदन पुत्र शंभू निवासी उदसाह ने फर्जी तौर पर कनेक्शन किया है और मेसर्स बजाज सेलिंग कंपनी के कागज देख कर झटपट योजना में विद्युत संयोजन कर दिया है ।इसके पूर्व ग्राम सराय सकहन निवासी अर्जुन पुत्र नन्हा आसाराम पुत्र जगतू शिव लाल पुत्र लल्लू संजय पुत्र शिवलाल वह बेबी पत्नी शिव बच्चन ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त 15 जून को एक प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी सफीपुर को देते हुए बताया है कि उनके गांव के ही निवासी दिवाकर पांडे पुत्र गया प्रसाद पांडे द्वारा अपने को बिजली कर्मचारी बताते हुए गांव के लोगों से ठगी की जा रही है ।बिजली ट्रांसफार्मर के नाम पर ढाई हजार रुपया वसूल किया गया है और ₹200 प्रति माह वसूली की जा रही है ।इसके अलावा नया कनेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर 25 –25 सौ रुपया वसूल किया जा रहा है ।उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की गई है इसकी जानकारी तब हुई जब पता चला कि बिजली विभाग कर्मचारी गांव जांच करने आ रहे हैं तो वह व्यक्ति पहले ही आकर के जिन लोगों को कनेक्शन दिए थे उनके कनेक्शन खंभों पर से उतारकर के घरों में रखवा दिए और कहा कि अभी मीटर नहीं लगा है इसलिए इनको उतार दिया जाए ।मीटर आने पर इन्हें लगाया जाएगा तब तक यह अवैध कनेक्शन माने जाएंगे ।इसी के बाद उक्त प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता पड़ी है। जिसकी जांच करके उचित कार्यवाहीे की जाए। उपरोक्त घटनाओं और तथ्यों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त दोनों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओ के साथ किस तरह से ठगी कर विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर वसूली की जा रही है और जांच होने पर उपभोक्ता ही लपेट में आ रहे हैं ।इस प्रकरण की यदि जांच की जाए तो आशंका जताई जा रही है कि विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों का इन अवैध वसूली कर्ताओं को संरक्षण मिला हुआ है। जिसका खुलासा आसानी से हो जाएगा और अब तक ठगे गए वह उपभोक्ताओं को जेल जाने के बजाय न्याय मिलेगा।

विज्ञापन बॉक्स