जनपद में 26 जून की शाम तक 154 क्रमिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं ।अब तक जनपद में चार की मृत्यु हुई है और 57 लोगों का इलाज चल रहा है

Listen to this article

 

जनपद में 26 जून की शाम तक 154 क्रमिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं ।अब तक जनपद में चार की मृत्यु हुई है और 57 लोगों का इलाज चल रहा है

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन डॉ आशुतोष ने बताया कि जनपद से अब तक 5794 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट के अनुसार-5121 निगेटिव पाये गये। कुल 154 (क्रमिक) पाॅजिटिव केस पाये गये। 205 सैम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त है। 93 पाॅजिटिव केस के स्वस्थ्य में सुधार एवं रिर्पोट निगेटिव होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 57 एक्टिव केस का उपचार चल रहा है। 04 की मृत्यु हुई है दिनांक 26जून को 09 पाॅजिटिव पाये गये, जिसमें ब्लाॅक सफीपुर के सब्जी मण्डी से -01, सिविल लाइन सदर उन्नाव से-01 एवं मिश्रा कालोनी व चम्पापुरवा शुक्लागंज से-06 पाॅजिटिव व्यक्तियों को एल-1 कोविड हाॅस्पिटल सामु0स्वा0केन्द्र बिछिया एवं औरास में भर्ती किया गया। एल-1 सामु0स्वा0केन्द्र बिछिया में भर्ती ब्लाॅक हसनगंज के-01, ब्लाॅक मियाॅगंज के मवई ब्रह्मनान के-2, हैदराबाद के-01 व सिरसा पीहानी जनपद हरदोई के स्वस्थ्य में सुधार एवं जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाये जाने पर डिस्चार्ज किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत एवं मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों को सम्मान सहित 108 एम्बुलेन्स से घर भिजवाया।दिनांक 26जून को 326 सैम्पल जांच हेतु बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ भेजे गये, जिसमें सरस्वती मेडिकल कालेज-49, दरिहटा मियाॅगंज से 64, एल-1 बिछिया से-01, गंजमुरादाबाद से-101, असोहा से-75, जिला चिकित्सालय से-01 व कारागार से-35 लोगों का सैम्पल जांच हेतु लिये गये।

विज्ञापन बॉक्स