प्रधानमंत्री जी ने किया आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारम्भः

Listen to this article

 

प्रधानमंत्री जी ने किया आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारम्भः

जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये प्रमाण-पत्र व टूल किटः

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 ने सामान्य श्रमिकों और खासकर, प्रवासी कामगारों पर प्रकाश डाला है। विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार वापस लौटे हैं। इसके चलते सरकार के सामने कोविड-19 से निपटने के साथ ही प्रवासी और ग्रामीण श्रमिकों/कामगारों को मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं और आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की चुनौती आ खड़ी हुई। इसे देखते हुए भारत सरकार ने विभिन्न सेक्टरों को सहारा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। देश के पिछड़े इलाकों में एक मजबूत आधारभूत ढांचा खड़ा करते हुए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की गई। मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में लोन मेला, टूलकिट वितरण एवं प्रवासी श्रमिकों के सेवायोजन के लिए कार्यक्रम दिनांक 26 जून 2020 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में संवाद हुआ। उन्नाव में प्रवासी कामगार वापस आए, इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की योजना की तर्ज पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के रूप में एक अनूठी पहल की, जिसमें राज्य सरकार के साथ ही उद्योग जगत और अन्य संस्थाओं की भी भागीदारी है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य रोजगार प्रदान करने, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों और अन्य संस्थानों को एक साथ जोड़ना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट काल में गैर प्रान्त सेे लौटे कामगार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्ेश्य से आत्म निर्भर उ0प्र0 योजना के तहत जनपद में आये प्रवासी श्रमिकों को हुनर के अनुसार चयन कर मनरेगा के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग वन रेलवे, सड़कांे, तालाबों आदि। क्षेत्रों में रोजगार देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। आत्म निर्भरता के साथ कामगार श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जायेेगा। उन्होंने बताया कि कामगार श्रमिको में आत्म निर्भरता को आगे बढाने के लिये सरकार ने ग्रमीण क्षेत्रों में भी आये के साधन बढाने के उद्ेश्य से शौचालय, पंचायत भवन, सड़को का निर्माण आदि कराये जाने पर जोर दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि कामगारों की पहचान उनके हुनर के अनुसार करा ली गई है। उसी के अनुरूप रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
संवाद के उपरान्त ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन मेंला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद-उन्नाव से रोजगार मेले में 05 लाभार्थियों को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उन्नाव से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में श्री विष्णु ओम गुप्ता को रू0 10.00 लाख तथा श्री मुख्तार को रू0 10.00 लाख का लोन प्रमाण पत्र का वितरण एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट जरी-जरदोजी के अंतर्गत सुश्री शबनूर, सुनील कुमार प्रजापति व सुश्री पूनम कुशवाहा को टूलकिट प्रदान किया गया। श्री सुनील द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अंतर्गत प्राप्त लोन ऋण से बनाये गये जरी-जरदोजी की कढ़ाई से निर्मित बच्चों के कपड़े जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी द्वारा जरी-जरदोजी उत्पाद को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती संगीता सेंगर, मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति वं प्रभारी उपायुक्त उद्योग, श्री अंजनीश प्रताप सिंह, एवं जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स