इस माह राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ चना भी निशुल्क दिया जाएगा

Listen to this article

 

इस माह राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ चना भी निशुल्क दिया जाएगा

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
इस माह कार्डधारकों को निशुल्क चावल के साथ साबुत चना भी मिलेगा। जिले को चावल व चने का आवंटन मिल चुका है। जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए वितरण कराने के निर्देश कोटेदारों को दिए हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 मई से निशुल्क चावल का वितरण शुरू कराया जाएगा। जिले में 1,14449 अंत्योदय एवं 4,64507 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा. चावल निशुल्क दिया जाएगा। जनपद के 1272 उचित दर की विक्रेता दुकानों पर से 578956 कार्डधारकों में दर्ज 21.69 लाख यूनिटों को 5 किलो चावल का वितरण कराया जाएगा।
डीएसओ रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि फ्री वितरण के लिए जनपद को 10844 मीट्रिक टन चावल और 5 लाख किलो चना प्राप्त हुआ है। इस बार चावल के साथ कार्डधारकों को प्रति कार्ड एक किलो खड़ा चना भी दिया जाएगा। कार्डधारक 15 मई से 25 मई तक अपने कोटे की दुकान पर जाकर 5 किलो प्रति यूनिट फ्री चावल के साथ एक किलो चना भी ले सकते हैं। कोटेदारों को आदेश दिए हैं कि अपनी दुकान से संबद्ध सभी कार्डधारकों को नोडल अधिकारी की उपस्थिति में चावल व चने का वितरण करें। कोटेदारों को दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन व पानी की व्यवस्था रखने को कहा गया है। अन्न वितरण की क्रॉस चेकिंग के लिए 10-10 दुकानों पर 127 जिलास्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

विज्ञापन बॉक्स