संदिग्ध पाए जाने पर 2 लोगों को भेजा गया सरस्वती हॉस्पिटल

Listen to this article

संदिग्ध पाए जाने पर 2 लोगों को भेजा गया सरस्वती हॉस्पिटल

 

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

बांगरमऊ, उन्नाव
तहसील बांगरमऊ के अन्तर्गत डडिया ग्राम पंचायत के ग्राम छोटी डडि़या में रामू पुत्र जोद्धी व कल्लू पुत्र खगेसुर आज हैदराबाद से करीब 11:बजे दोनों लोग आये थे करीब12: बजे अचानक उनके स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर बांगरमऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच उनका परीक्षण करने में संदिग्ध पाये जाने पर नवाबगंज अस्पताल की टीम आकर उन्हें तुरंत अपने साथ जांच के लिये
ले गई!!

विज्ञापन बॉक्स