कोविड 19 वायरस के बचाव के लिये गाइड लाइन पुस्तिका वितरित की और ड्यूटी के समय संक्रमण से बचाव के लिये सुझाव व दिशा निर्देश दिये ।

Listen to this article

 

 

कोविड 19 वायरस के बचाव के लिये गाइड लाइन पुस्तिका वितरित की और ड्यूटी के समय संक्रमण से बचाव के लिये सुझाव व दिशा निर्देश दिये

रिपोर्ट-धर्मेद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव ।

शासनादशो पर पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा ने सफीपुर कोतवाली समेत सर्किल के सभी पुलिस सुरक्षा कर्मियो को कोविड 19 वायरस के बचाव के लिये गाइड लाइन पुस्तिका वितरित की और ड्यूटी के समय संक्रमण से बचाव के लिये सुझाव व दिशा निर्देश दिये ।
बताते चले कि कोरोना वायरस के कारण वैश्विक महामारी के चलते इस संक्रमण दौर मे पुलिस सुरक्षा कर्मियो पर इस लाक डाउन के दौरान खास जिम्मेदारी सुरक्षा व्यवस्था की है रात दिन एक किये पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात अपने जान को दाव पर लगाये ड्यूटी कर जन्ता को सुरक्षा मुहैया करा रहे है लेकिन इस संक्रमण से डाक्टर हो या सुरक्षा कर्मी कोई बच नही पा रहा है सब पर खतरा मंडरा रहा है ।
इसी के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक एमपी शर्मा ने कोतवाली सफीपुर के पुलिस जनो समेत सर्किल के थाना माखी व फतेहपुर चौौरासी के पुलिस जनो को शासन द्वारा प्रदत्त कोविड 19 वायरस से सुरक्षा कर्मियो के लिये बचाव के दिशा निर्देश पुस्तिका बितरित की और इस मौके पर उन्होने सभी सुरक्षा कर्मियो से सावधानी पुर्वृक ड्यूटी करने और कोरोना वायरस से बचने के लिये दिशा निर्देश पुस्तिका का अध्यन करने और पुस्तिका मे बताए गये बचाव को अपनाकर बचाव करने की अपील की ।
पृभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय सफीपुर, हरिकेश राय थानाध्यक्ष फतेहपुर चौरासी व सन्तोष कुमार थानाध्यक्ष माखी को भी दिशा निर्देश पुस्तिका देते हुये सजग रह्ने की अपील की ।

विज्ञापन बॉक्स