स्नानार्थियों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

Listen to this article

 

 

स्नानार्थियों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
वैशाख पूर्णिमा अवसर पर गंगा जी के स्नान के बहाने सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों की स्नानार्थियों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को गंगा स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जिसको देखते हुए इस क्षेत्र के गंगा तटो पर गुरुवार को हजारों गंगाभक्तों की भीड़ जमा हुई।
आज गुरुवार को तहसील क्षेत्र के नानामऊ सेंग, बहलवा और सरैया घाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं का आना-जाना गुरुवार की सुबह से ही शुरू हो गया था और सुबह 9:00 बजने तक हजारों की संख्या में इन गंगा तटों पर प्लोग जमा हो गए थे। किंतु गंगा स्नान के समय इन लोगों ने लाकडाउन 3 के परिपालन में विशेष रुप से आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों का जरा सी भी ध्यान नहीं दिया और स्नान करते वक्त खुलेआम इन निर्देशों की धज्जियां इन लोगों द्वारा उड़ाई जाती रही ।सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक लोग इस ओर से मुंह मोड़े रहे।

विज्ञापन बॉक्स