थाना अध्यक्ष आसीवन ने बाहरी प्रदेशों से आ रहे लोगों की सूचना देने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों से अपील की है।

Listen to this article

 

थाना अध्यक्ष आसीवन ने बाहरी प्रदेशों से आ रहे लोगों की सूचना देने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों से अपील की है।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

थाना आसीवन जनपद उन्नाव के थानाध्यक्ष राजेश सिंह नें क्षेत्र के सभी नगर पंचायत/ग्रामीण क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बाहरी जनपद से आये हुए व्यक्तियों की कोरोना जांच हेतु निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क करें ।

1. प्रभारी निरीक्षक थाना आसीवन उन्नाव – 9454404358, 8081327488
2. वरिष्ठ उ0नि0 श्री संदीप कुमार यादव हल्का नं0 03 – 8532029271, 8840128694
3. उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार हल्का नं0 – 01 – 8840910504, 9451794313
4. उ0नि0 श्री हरेन्द्र प्रसाद गौड़ हल्का नं0 02- 9838414781
5. उ0नि0 श्री उबैस अली हल्का नं0 04 – 9415553987, 8932060386
6. उ0नि0 श्री हसमत अली चौकी प्रभारी रसूलाबाद – 7526067509
7. उ0नि0 श्री पवन कुमार पाठक चौकी प्रभारी हैदराबाद – 6393283899, 9415274204
8. उ0नि0 श्री रोहित कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कुरसठ – 7905006378, 9919168621
9. मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव – 805192700
10 . डा0 आर0एस0 मिश्रा नवाबगंज – 9453353271
11 . प्रभारी चिकित्सक मियागंज – 9454010786, 9455251289
12 . डा0 आर0एस यादव मियागंज – 9140252828
13 . डा0 आफताब मियागंज – 7275457379
14 . बी0डी0ओ0 मियागंज – 9458493409, 7007268491

विज्ञापन बॉक्स