बुधवार की देर रात भुसावल से आये श्रमिकों को भेजा गया उनके जिलों में

Listen to this article

बुधवार की देर रात भुसावल से आये श्रमिकों को भेजा गया उनके जिलों में

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
प्रदेश के 58 जनपदों के श्रमिक बुधवार को रात उन्नाव आ गए ।जिन्हें जिला प्रशासन नें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक भेजने की ब्यवस्था कर आज गुरुवार को उनके ग्रह जनपदों में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात उन्नाव स्टेशन पर श्रमिक ट्रेन पहुँची। जिसमें प्रदेश के 58 जनपदों के 1251 श्रमिक आये थे।यह सूचना मिलते ही

 

जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत बीर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए आए हुए श्रमिकों की पूरी व्यवस्था की मानिटरिंग कर गुरुवार को सुबह होते ही इन अधिकारियों ने 50 बसों की व्यवस्था की और उन बसों से आए हुए श्रमिकों को उनके जिलों और गंतव्य तक सुरक्षित भेजने के लिए लगातार लगे रहे।ट्रेन से जनपद वार इन श्रमिकों को बारी बारी उतारा गया तथा उन्हें खाने का पैकेट और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई । और उनकी चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग करा कर उनके लिए निर्धारित की गई बसों पर बैठाकर उन्हें उनके जनपदों के लिए सुरक्षित भेजा गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्त श्रमिको को लेकर आई ट्रेन को कानपुर स्टेशन पर रुकना था किंतु कानपुर बिना रुके चली आई ।उन्नाव में कानपुर में उतरनें वाले गोरखपुर सिद्धार्थनगर देवरिया आदि प्रदेश के58 जनपदों के श्रमिकों को उन्नाव जिला प्रशासन ने उन्हें उनके गृह जनपद भेजने के लिए व्यवस्था की और देर शाम तक आए सभी सदस्यों को उनके जनपदों के लिए बसों द्वारा रवाना कर दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया वह और पुलिस अधीक्षक रात से ही इस मामले में सक्रिय हैं और आए हुए श्रमिकों की खाने-पीने आदि की व्यवस्था कर प्रशासन द्वारा जो बसों की व्यवस्था की गई है उनसे उनके जनपद तक सुरक्षित रूप से भेज दिया गया।उन्होंने कहा कि व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी तन्मयता से आने वाले इन श्रमिकों की व्यवस्था में लगे रहे और सभी जनपदों के श्रमिकों को सुरक्षित उनके गलतियों के लिए रवाना किया ।

विज्ञापन बॉक्स