कांग्रेश के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने रोज़ेदारों को इफ्तार किट का वितरण किया

Listen to this article

 

कांग्रेश के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने रोज़ेदारों को इफ्तार किट का वितरण किया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ विधानसभा के कस्बा गंज मुरादाबाद में वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी के साथ करीबन १०० रोज़ेदारों को इफ्तार किट का वितरण किया |
इस मौके पर श्री शुक्ल ने कहा कि रमजान के इस मुबारक महीने में वह यही दुआ करेंगे की बांगरमऊ के सभी निवासी सुरक्षित रहें और सभी में आपसी भाई चारा और भी ज्यादा मजबूत हो |उन्होनें फतेहपुर खालसा, भिखारीपुर पतसिया , भुड्डा , मुन्नी पुरवा, कुंशी इत्यादि गावों में उन्होंने करीब ५० जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया | बांगरमऊ छेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने २०० मास्क और साबुन भी आम नागरिकों को वितरित किये |
ग्राम हफीजाबाद के मूल निवासी पूर्व वायु सैनिक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री शुक्ला पिछले 40 दिनों से बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र के हर गांव के घर घर जाकर निरीह, गरीब , असहाय और बेसहारा लोगों के परिवार को खाद्यान्न वितरित कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। अब तक वे डेढ़ हजार से भी अधिक परिवारों को अपनी जान जोखिम में डालकर राशन वितरित कर उनका दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं।

उन्होने बताया कि उनका संकल्प है कि जब तक नोवल कोरोना की जारी जंग जीत नही लेते और जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक वे इसी प्रकार लोगों की तन मन धन से समाजसेवा करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है की २५ मार्च से शशांक शेखर शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रही हैं और अब तक १५०० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुकी हैं | इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में प्रमुख रूप से जयन्त दीक्षित, रणवीर कुशवाहा, बबलू यादव, सज्जाद सज्जाद खां, सुशिल मौर्या, श्याम तिवारी इत्यादि शामिल है |

उन्होंने कहा कि यह अभियान आदरणीय प्रियंका गाँधी जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी व् उन्नाव की बेटी एवम पूर्व संसद अन्नू टंडन जी के आवाहन पर कांग्रेस_के_सिपाही नामक मुहीम के अंतर्गत किया गया | इस मुहीम के अंतर्गत प्रदेश और देश में हर जगह कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों की सहायता में तत्पर हैं |

विज्ञापन बॉक्स