जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रविवार को भ्रमण कर जनपद में बनाए गए बैरियर ओं का निरीक्षण किया।

Listen to this article

 

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रविवार को भ्रमण कर जनपद में बनाए गए बैरियर ओं का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रविवार को अचानक थाना सोहरामऊ क्षेत्रातंर्गत बनी बार्डर बैरियर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक नें ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को हैण्ड ग्लब्स व मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण वितरित किये। इसी के साथ वहां मौजूद पुलिस बल को दोनों अधिकारियों ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया। दोनों अधिकारियों ने निजी चिकित्सालयों में भी औचक पहुंचकर कोविड-19 सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। उन्होंने उन्नाव सदर में कब्बा खेड़ा के एक निजी अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त अधिकारी जब इस अस्पताल पहुंचे तो इन्हें मुख्य दरवाजे पर ही अस्पताल की कमी दिख गई वहां मौजूद कर्मचारी जिला अधिकारी की स्कैनिंग करते समय अपने हाथों में ग्लब्स नहीं पहनें था ।जिलाधिकारी ने उसे डांट पिलाते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में बिना ग्लब्स के किसी की स्कैनिंग न की जाए। दोनों अधिकारियों को गेट पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर से हाथ साफ कराने का की व्यवस्था मिली। निरीक्षण के दौरान साथ मौजूद निजी अस्पताल पंजीकरण नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तन्मय कक्कड़ को निर्देशित किया कि जनपद में 20 अस्पतालों को प्रशिक्षण देकर कोविड-19 अस्पताल संचालन का प्रमाण पत्र दिया गया है उनमें भी पहुंचकर कोविड-19 सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया जाए और जहां कहीं भी कुछ कमी हो तो उसे तुरंत सुधार कराया जाए।

विज्ञापन बॉक्स