डीएम ने एल0-वन स्तर का क्वाॅरंटाइन सेन्टर बनाये जाने के दिये निर्देश

Listen to this article

डीएम ने एल0-वन स्तर का क्वाॅरंटाइन सेन्टर बनाये जाने के दिये निर्देश

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं क्वाॅरंटाइऩ की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से डा0 विरेन्द्र स्वरूप काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में एल0-वन स्तर का क्वाॅरंटाइन सेन्टर, शेल्टर होम बनाये जाने के उद्देश्य से काॅलेज का निरीक्षण किया। जिसमें 09 हाॅल, 01 हाॅल मेडिकल स्टाफ के लिए तथा 02 हाॅल एक्टिव कोरोना के लिये चिन्हाकित किये गये है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि डा0 विरेन्द्र स्वरूप काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में सभी आवश्यक सुविधाये तत्काल मुहैया कराये। जिलाधिकारी चिन्हित किये गये कमरों को देख कर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी कमरों में बेड़ की व्यवस्था मानक के अनुसार की जाये। जिलाधिकारी गेहॅू क्रय केन्द्र दही चैकी पुरवा रोड गये। भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्र में केन्द्र प्रभारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के उपस्थित न होने के कारण नारजगी व्यक्त की गई, उपस्थित कर्मचारी अब तक गेहॅू खरीद की सटीक जानकारी न उपलब्ध कराये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान लाॅकडाउन के तहत सील किये गये बैरियर चेक किये तथा उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे आदि उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स