जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर 11 सदस्य समितियों के साथ समीक्षा बैठक

Listen to this article

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर 11 सदस्य समितियों के साथ समीक्षा बैठक

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक महामारी के चलते इस महामारी से निजात पाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में 11 सदस्य समितियों कि नियमित समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में की। इसका उद्देश्य लाॅकडाउन के दौरान आम जन मानस को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से हो। जनपद में साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था हो। क्वारेंटाइन सेन्टर/कोरोना आदि विषयों पर चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डॉ राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आॅरेज जोन में 50 से अधिक श्रमिको वाले प्रतिष्ठानों में बाहर से आने वाले कर्मियों/श्रमिको के लियें सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर किसी प्रकार की निर्भरता के बिना विशेष परिवहन की व्यवस्था करें जिसमें केवल 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ बसे चलाई जाये। उन्होंने कहा कि परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वहानों पर किटनाशक स्प्रेय कराया जाये ताकि वाहनों को विसंक्रमित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाय। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति सीधे अपने घर को न जाएं। उन्हें पहले क्वॉरेंटाइन किया जाए उसके पश्चात ही उन्हें घर भेजा जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष कुमार से कोरोना वायरस सम्बन्धी क्वारेंटाइन आदि की विस्तृत जानकारी ली ।जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त गौशालाओं में जानवरों के लिए समस्त उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी को समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ कन्ट्रोल रूम के सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से करें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), राकेश गुप्ता से कहा कि कंट्रोल रूम में जो भी समस्याएं आती हैं सभी का निस्तारण अवश्य समय से करें। बैठक के दौरान होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश गुप्ता एवं डा0 रजीव के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु आरसेनिक एल्बम 30 (arsenic album 30)मेडिसिन का वितरण उपस्थित अधिकारियों में किया तथा जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अन्य विभागों के अधिकारियों एव कर्मचारियों में कोरोना से बचाव सम्बन्धि मेडिसिन का वितरण कराये।

विज्ञापन बॉक्स