बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन का ड्रग इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण

Listen to this article

बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन का ड्रग इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार


बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन का ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार संतोषी ने किया निरीक्षण। ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र की एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण कर मास्क, हैंड सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता की जांच की और शासन द्वारा जारी मूल्यों के आधार पर ही बिक्री के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए अपील जिस पर तत्काल संचालकों द्वारा ऐप को डाउनलोड किया गया। और मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों को इस ऐप को डाउनलोड कराने के लिए जागरूक करने को कहा। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की ब्योली इस्लामाबाद में जहां कोरोना मरीज मिला था वहां के कंटेन्मेंट जोन में दवा होमडिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय मेडिकल स्टोरों का चयन कर दिया गया है उनके पास उपजिलाधिकारी के माध्यम से जारी करवा दिये गये हैं। ताकि लोगों को दवाओं की कोई दिक्कत न हो। ड्रग इंस्पेक्टर ने जिन मेडिकल स्टोरों को कंटेन्मेंट क्षेत्र में होम डिलीवरी के लिए निर्देशित किया है। उनके संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं, कि कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी तरह की दवा की आपूर्ति बाधित ना हो पाए यदि किसी प्रकार की दवा क्षेत्र में नहीं मिल पाती है, जो कंटेन्मेंट क्षेत्र के किसी मरीज को अत्यंत आवश्यक है। उसके लिए क्षेत्रीय मेडिकल स्टोरों द्वारा सीधे जिले पर संपर्क किया जा सकता है। यदि वहां से कोई मदद नहीं मिलती है तो मेडिकल स्टोर संचालक सीधा ड्रग इंस्पेक्टर से बात कर सकता है।कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार संतोषी ने बताया कि उपजिलाधिकारी बांगरमऊ से मिलकर कंटेन्मेंट जोन में 3 मेडिकल संचालकों का चयन कर जिनमें शुक्ला मेडिकल स्टोर ब्योली, विनायक मेडिकल स्टोर ब्योली और कुशवाहा मेडिकल स्टोर ब्योली को पास उपजिलाधिकारी के माध्यम से जारी करवा दिये गये है।

विज्ञापन बॉक्स