बारिश के साथ गिरे ओलो ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया

Listen to this article

बारिश के साथ गिरे ओलो ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

बांगरमऊ उन्नाव
सोमवार दोपहर 3 बजे क्षेत्र के कई इलाकों में भीषण आंधी के साथ बारिश शुरू हुई आंधी और बारिश के साथ गिरे ओलो ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया फसलों को तगड़ा नुकसान हुआ किसानो ने महंगे दामों पर बीज खाद व डीजल खरीद कर फसलों को तैयार किया था किसान की गेहूं की फसल जो कि अभी पूरी तरीके से कट नहीं पाई थी कुछ किसानों के खेतों में थ्रेसर चल रहा था कि अचानक आंधी व पानी आ जाने के कारण किसानों का भूसा भी उड़ गया गेहूं भी भीग गयी वह इस पानी से बर्बाद हो सकती हैं तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी व बिजली की चमक से किसानो का काफी नुकसान हुआ है गंगेहरा,जाजामऊ सहित कटरी क्षेत्रों में किसान की तरबूज व खरबूजा की फसलों का काफी नुकसान हुआ है मंगलवार को बारिश हुई और आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी साथ ही किसानों की आम की फसल का भारी नुकसान बताया जा रहा है जब बाग स्वामी व ठेकेदार बाग में पहुंचे तो बाग में छोटे-छोटे कच्चे आम बिछे हुए पड़े थे किसान आम के ढेर को देखकर दंग रह गए जो कच्चे आम टूट के गिर गया है वह किसी काम का भी नहीं है

विज्ञापन बॉक्स