गंभीर मरीजों को कानपुर ले जाने के लिए गंगापुल से सीधे जाने की छूट है लेकिन सामान्य मरीजों को नहीं। शुक्लांगज में दो एंबुलेंस रहेंगी जो वहां के सीएचसी अधीक्षक या सीधे 108 कॉल करने पर गंभीर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी

Listen to this article

गंभीर मरीजों को कानपुर ले जाने के लिए गंगापुल से सीधे जाने की छूट है लेकिन सामान्य मरीजों को नहीं। शुक्लांगज में दो एंबुलेंस रहेंगी जो वहां के सीएचसी अधीक्षक या सीधे 108 कॉल करने पर गंभीर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शुक्लागंज गंगापुल हॉट स्पॉट कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं उन्हें आवागमन के लिए बंद किया गया है लेकिन चिकित्सा सेवाओं पर रोक नहीं लगाई है। उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को कानपुर ले जाने के लिए अब शुक्लागंज में दो एंबुलेंस रहेंगी। इसका प्रबंध करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था लागू है कि अगर कोई गंभीर मरीज है और इमरजेंसी है तो उसे सीधे गंगापुल से कानपुर जाने दिया जाए। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को एकबार फिर इसके लिए गंगापुल बैरियर पर बने पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों और पुलिस जवानों को ब्रीफ करने का निर्देश दिया है। दरअसल शुक्लागंज बिहारीपुरम निवासी किडनी के मरीज शिवशंकर ने यह शिकायत की थी कि उसकी हालत खराब थी लेकिन उसके बाद भी पुल से सीधे कानपुर अस्पताल नहीं जाने दिया गया। इससे स्वयं सकूटी से 22 किमी का चक्कर लगाकर कानपुर जाना पड़ा। जिसकी खबरे चलने के बाद जागे प्रशासन ने यह व्यवस्था शुरू की। जिलाधिकारी के आदेशों को सिर्फ गंगाघाट पुलिस ने उन मरीजों के लिए रखा है, जिनकी जान पर बन आती है।जब बीती 1 मई को 80% किडनी फेल मरीज डायलिसिस कराने के लिए मिन्नते करता रहा, गुहार लगाता रहा, तो न प्रशासन पसीजा, न ही गंगाघाट पुलिस और वह मरीज खुद इस हालत में 22 किमी का सफर तय कर अस्पताल गया और गंभीर हालत में गिरता पड़ता रहा। लेकिन पुलिस सारे नियम जनता के लिए बने है, पुलिस प्रशासन के लिए कुछ नही।क्योकि उन्हें अधिकार दिए गए है, जनता पर डंडे उठाने के लिए, मरीजो को नियम सिखाने के लिए रविवार को कैमरे में कैद हुई फोटो सारी सच्चाई बयान कर रही है।पुलिस यदि समाज सेवा कर रही है और मौत से लड़ रहे मरीज को नियम सिखा रही है।तो यह आलोचनात्मक फ़ोटो बयान कर रहा है गंगाघाट की खाकी का फायदा उठाने वाले कर्मी की सच्चाई को जब नवीन गंगापुल पार करता पुलिसकर्मी उन नियमो को भूल गया और उनके साथी भी, कि नियम सिर्फ और सिर्फ जनता के लिए हैं।उधर यह जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को मिली तो उन्होंने शुक्लागंज कोतवाली के पास मरीजों की सुविधा के लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था की है। जो आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कानपुर या संबंधित अस्पताल समय से पहुंचाने का काम करेंगी।एम्बुलेंस UP41G3359 को दिए गए CUG No-7235006450 पर कॉल कर ले सकते हैं सेवा।दूसरी एम्बुलेंस UP32BG8771 का CUG No-6390889357 भी किया जारी किये जो 10 मिनट में मरीज़ों के पास पहुंच देगी सेवा।

 

विज्ञापन बॉक्स