शराब की देशी विदेशी दुकानों के खोले जाने के आदेश मिलते ही सोमवार को इन दुकानों पर हुजूम उमड़ पड़ा और और प्रशासनिक दावों के बावजूद भी सामाजिक दूरियों की धज्जियां पूरे दिन उड़ाई जाती रही

Listen to this article

 

शराब की देशी विदेशी दुकानों के खोले जाने के आदेश मिलते ही सोमवार को इन दुकानों पर हुजूम उमड़ पड़ा और और प्रशासनिक दावों के बावजूद भी सामाजिक दूरियों की धज्जियां पूरे दिन उड़ाई जाती रही

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
जिला अधिकारी द्वारा देर रात जारी किए गए आदेश के तहत जनपद की देसी और विदेशी शराब की दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिए गए। सवेरा होते ही अरसे से पीने की बाट जोह रहे शौकीनों के सब्र का बांध टूट गया और जनपद में लोग अपने अपने क्षेत्रों की शराब की दुकानों पर शराब लेने के लिए टूट पड़े एक सर्वेक्षण से उन्नाव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चंद दुकानों को छोड़कर कहीं भी सोशल सामाजिक दूरी के निर्देशों का परिपालन होता नजर नहीं आया।शराब खरीदने के लिए जल्दी में बेताब शौकीन सभी आदेशों निर्देशों को तार तार करते हुए जगह-जगह दुकानों पर बड़ी संख्या में शराब खरीदते लोग नजर आए। बहुत लोगों ने तो अधिक मात्रा में शराब खरीद कर स्टाक भी लगा लिया है। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अमला इसके लिए सतर्क रहा कि शराब बिक्री के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के आदेशों का परिपालन होता रहे । इसके लिए कई दुकानों पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया जहां पुलिस निरीक्षण करने पहुंची वहां तो लोगों ने पुलिस को देखते ही सामाजिक दूरी बना ली। पुलिस मौजूदगी में दूरी बनाकर शराब खरीदते लोगों को देखा तो इन पंक्तियों की याद आ गई

गिलास छोड़ कर भाग जाते थे कभी जिनकी परछाई भी देख कर ,आज उनकी मौजूदगी में महफूज होकर बोतल खरीद रहे …. ”

सामाजिक दूरी बनाए रखने के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब की दुकानों के बाहर पर कड़ी धूप होने के बावजूद लगी लंबी भीड़ की तस्वीरें कोरोना काल मे भयावह लगती है।शराब ठेके खोले जाने के फ़ैसले पर कोई सत्ताधारी या विपझी विरोध नहीं कर रहा है।जिससे
लगता है कि इस निर्णय से सभी ख़ुश है।कोरोना कहर और लॉक डाउन अब कहां है साहब कही एक छोटी सी लापरवाही घातक ना बन जाए। जनपद के हजारों लोग आज सरकार के आदेश पर अंग्रेजी में बात करते नजर आए। इसके साथ ही शराब पीकर जगह जगह झूमते नाचते नजर आये। इसी चक्कर में आज असोहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालुखेडा -असरेन्दा मार्ग पर भवलिया के पास पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। शराब के शौकीनों के द्वारा शराब का स्टाक करने और सामाजिक दूरी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने की सूचना मिलते ही जिले के बड़े अधिकारियों नें संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा विभिन्न शराब ठेकों बियर शॉप को चेक किया गया तथा सोशल डिस्टेन्शिंग का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया।कहा कि अब एक बोतल से ज्यादा एक व्यकि को देने पर ठेके व दुकान वाले पर कार्यवाही के साथ यह भी ध्यान देना है कि कोई पूरी पेटी या कई बोतल नही ले सक्ता एक व्यक्ति को एक ही बोतल या क्वार्टर की बिक्री की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स