किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से होंगे लाभान्वित

Listen to this article

 

किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से होंगे लाभान्वित

किसान भाइयों की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए डा राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जो किसान पात्र है परन्तु उनके खाते में धनराशि न आई हो तो ऐसे किसान अपने विवरण (बैक खाता संख्या एवं आधार कार्ड संख्या) को सही करा लें, ताकि सत्यापनोपरान्त उन्हे धनराशि प्राप्त हो सके और इस लाॅकडाउन के समय में उन्हे आर्थिक रूप से राहत भी प्राप्त हो सके। कृषकों को अपना विवरण सुधारने हेतु निम्न विवरण के अनुसार विकास खण्ड के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार के मोबाइल नम्बर उनके नाम सहित निर्गत किये जा रहे है ताकि कृषक अपने-अपने विकास खण्ड के प्रभारी से सम्पर्क कर प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अपने विवरण में सुधार करवा लें। किसान भाइयों की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर भी कन्ट्रोलरूम स्थापित है, जिसके लिये मोबाइल नं0 8795213605 विनोद कुमार गौतम अवर अभियन्ता से एवं मोबाइल नम्बर 9628462904 श्री धीरजपाल प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी से सम्पर्क स्थापित कर किसान भाई पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपनी समस्या एक प्रार्थना-पत्र में लिखकर उसमें विकास खण्ड का नाम एवं मोबाइन नम्बर भी लिखें और इनके साथ आधार कार्ड बैंक पासबुक और खतौनी की फोटो खींचकर वाट्सएप करें।
क्र0सं0 विकास खण्ड प्रभारी का नाम मोबाइल नम्बर
1. सिकन्दरपुर सिरोसी अजयपाल 8009672277
2 सिकन्दरपुर करन योगेन्द्र सिंह 9450862959
3 बिछिया बलंकारी सिंह 6392640905
4 पुरवा विवेक कुमार 9793950310
5 असोहा हनुमान 8853534510
6 हिलौली सुनीत कुमार 7651936331
7 बीघापुर अमित कटियार 7905311028
8 सुमेरपुर हरेन्द्र कुमार 9808016117
9 नवाबगंज रामकिषोर 9794589345
10 हसनगंज राजेष कुमार 9454738742
11 मियाॅंगंज जितेन्द्र कुमार 9457169105
12 औरास अजय कुमार 9807040156
13 फतेहपुर चैरासी अरूण कुमार 9451831851
14 गंजमुरादाबाद देवी सिंह 9473571414
15 बाॅंगरमऊ आलोक कुमार 7380584496
16 सफीपुर मुकेष सिंह 9651628686

विज्ञापन बॉक्स