जनपद उन्नाव में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस बढ़ते रहनें से जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है और पूरे जनपद में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च जारी है

Listen to this article

जनपद उन्नाव में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस बढ़ते रहनें से जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है और पूरे जनपद में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च जारी है

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक में जहां नगर में फ्लैग मार्च किया वहीं क्षेत्र अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख नगरों और ग्रामों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया

उन्नाव
जनपद की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ब्योली इस्लामाबाद गांव का एक युवक लखनऊ में चंदन हॉस्पिटल में काम करता था। सूत्रों का दावा है कि उसके साथ काम करने वाली दो नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई थी।जिसके आधार पर 30 अप्रैल को उक्त गांव लखनऊ से मेडिकल टीम आई और युवक को गांव से ले जाकर उसका सैम्पल लिया गया था जिसकी पाजेटिव आने की सूचना लखनऊ सूत्र दे रहे है। उसे लखनऊ में ही भर्ती किया गया है।इस प्रकार उन्नाव में यह चौथा पाजेटिव केस हो गया।इस सूचना के बाद से ही गांव एवं आसपास ग्रामीणों में भय व्याप्त है।कोरोना के चौथे मरीज के मिलने की जानकारी थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के ग्राम ब्योली इस्लामाबाद में श्याम मुरारी पुत्र रज्जनलाल बताया जाता है। अधिकारी तौर पर जनपद के उच्चाधिकारियों ने इस सूचना की अधिकृत पुष्टि देर शाम को की है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर सुबह से ही वायरल हो रही थीं और एक प्रमुख समाचार पत्र मैं भी प्रकाशित हो चुकी थी।आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि 2 पॉजिटिव मरीजों लखनऊ में इलाज चल रहा है और दो ठीक हो चुके हैं।
इस सूचना के बाद से ही जनपद प्रशासन काफी चौकन्ना है और जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर तथा क्षेत्राधिकारी शहर उन्नाव ने आज भारी पुलिस बल के साथ उन्नाव शहर में प्रमुख मार्ग सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और पूर्ण रूप से यह संदेश आम नागरिक को मिला कि लगातार उन्नाव के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की चूक से उक्त दोनों अधिकारियों के सामने बराबर समस्याएं खड़ी की जा रही हैं ।जिसके लिए स्वयं अब दोनों अधिकारियों ने कमान अपने हाथ में ले ली है और पूरे जिले में चौकसी कड़ी कर दी है। प्रशासन की इस कड़ाई से शुक्लागंज से कानपुर हीमोडायलिसी के लिए जा रहे युवक को दोनो गंगा पुलों के बंद होने से उठाना पड़ा जान का जोखिम और जान हथेली पर लेकर 22 किलोमीटर स्कूटी चला कर गिरते पड़ते अस्पताल पहुंच सका। पीडि़त की 80% किडनी फेल है और मरीज खुद स्कूटी चला कर अस्पताल आया । यहां यह उल्लेखनीय है कि शुक्लागंज में एक कोरोना मरीज के पॉजीटिव निकलने के बाद 5 लाख की आबादी वाले

नगरपालिका क्षेत्र और दोनो गंगा पुलों को पूरी तरह बंद कर रखा गया है। इस मरीज को उन्नाव नगर में भी कई जगह जूझना पड़ा अस्पताल जाने वाले सभी रास्ते भी पूर्ण रूप से प्रशासन ने बंद कर दिए हैं। उक्त दोनों अधिकारियों की तरह क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी नें बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी के साथ बांगरमऊ नगर सहित फतेहपुर चौरासी, गंज मुरादाबाद तथा अन्य कई जगहों पर रुट मार्च कर लाक डॉउन के नियमों का पूर्ण रूप से परिपालन कराने का संदेश कड़ाई से जनता में पहुंचाया ।जनपद के अन्य क्षेत्र अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च और गस्त करके लॉक डाउन में घरों में बने रहने का संदेश जनता को दिया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी स्थानीय थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के नगरों एवं बड़े गांव में पुलिस गश्त की। शनिवार को पूरे जनपद की पुलिस जगह जगह गस्त कर लोगों में कड़ाई से लाक डाउन के परिपालन का संदेश देते हुए लोगों को घरों में ही बने रहने का संदेश दिया और बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर न निकलने की अपील की और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में जनपद प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।

विज्ञापन बॉक्स