उन्नाव जनपद में चौथा कोरोना संक्रमित  मिलने पर मचा हड़कंप

Listen to this article

 

उन्नाव जनपद में चौथा कोरोना संक्रमित  मिलने पर मचा हड़कंप

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ, उन्नाव
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के थाना बेहटामुजावर के अन्तर्गत ग्राम ब्यौली इस्लामाबाद में कोरोना पांजिटिव मिलने से आसपास क्षेत्र के गांव व नगरों में इस वायरस को लेकर लोगों में दहशत बन गई है। और प्रशासनिक अमला उक्त गांव सहित नगर पालिका बांगरमऊ में सक्रिय होकर दो स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ब्योली इस्लामाबाद गांव का

एक युवक लखनऊ में चंदन हॉस्पिटल में काम करता था। जिसके साथ काम करने वाली दो नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई थी। जिसके आधार पर 30 अप्रैल को गांव में लखनऊ मेडिकल टीम आई और उस युवक को गांव से ले जाकर उसका सैम्पल लिया था। उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आने उसे लखनऊ में ही भर्ती कर लिया गया।इस प्रकार अब उन्नाव में यह चौथा पाजेटिव केस हो गया।ग्राम पंचायत ब्योलि

इस्लामाबाद के रहने वाले श्याम मुरारी लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में करता था। सूत्र बताते हैं कि चंदन हॉस्पिटल की दो नर्सेज की कोरोना पाजटिव रिपोर्ट होने के बाद युवक का सैम्पल लिया गया था। सूत्र बताते हैं कि गोमती नगर विस्तार के बिहारी लाल स्कूल के पीछे
चिनहट के चंदन हॉस्पिटल की 28 वर्षीय नर्स को कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुस्टि हुई थी।
नर्सिंग होम मे काम करने वाला वक्त ब्योली इस्लामाबाद निवासी

कुछ दिन के लिए गांव आया था और उसके बाद बाँगरमऊ संडीला रोड पर अपनी ससुराल में कुछ दिन के लिए रुका था। उसके पाजटिव आने की भनक लगते ही सक्रिय हुए प्रशासन उसके ससुराली जनों को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज है।और ससुराली जनों के घर के आस-पास भी जानकारी जुटाई जा रही है और चिकित्सकों की जांच टीमें लगी हैं । प्रशासन ने बांगरमऊ के उक्त मोहल्ले सहित न्योली इस्लामाबाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर आवागमन के सभी रास्ते बंद कर दिए है।
लखनऊ का खदरा इलाका सील
क्षेत्र के जोली इस्लामाबाद निवासी कोरोनावायरस की रिपोर्ट छिपाने में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चंदन हॉस्पिटल पर कार्यवाही करते हुए कोरोना संक्रमित की सूचना छिपाने के चलते हॉस्पिटल को बंद कर दिया है और अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है।

विज्ञापन बॉक्स