रविवार, मई 03, 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

Listen to this article

 

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

 

https://youtu.be/plEso_nKEmc

रविवार, मई 03, 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल

इण्डिया के लिए माह वैशाख पक्ष शुक्ल पक्ष तिथि दशमी – 09:09 ए एम तक सूर्योदय05:39 ए एम सूर्यास्त06:58 पी एम नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी – 09:43 पी एमतक योगध्रुव – 12:10 पी एम तक सूर्य राशि मेष चन्द्र राशिसिंह – 03:09 ए एम, मई 04 तक राहुकाल05:18 पी एम से 06:58 पी एम गुलिक काल03:38 पी एम से 05:18 पी एम यमगण्ड12:18 पी एम से 01:58 पी एम अभिजित मुहूर्त11:51 ए एम से 12:45 पी एम दुर्मुहूर्त05:11 पी एम से 06:04 पी एम अमृत काल 03:50 पी एम से 05:18 पी एम चन्द्रोदय02:30 पी एम चन्द्रास्त03:35 ए एम, मई 04 शक सम्वत1942 शर्वरी विक्रम सम्वत2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत2076 विरोधकृत् अमान्त महीना वैशाख  पूर्णिमान्त वार रविवार करणगर – 09:09 ए एम तक द्वितीय करणवणिज – 07:44 पी एम तक वर्ज्य07:01 ए एम से 08:29 ए एम वर्ज्य04:12 ए एम, मई 04 से 05:38 ए एम, मई 04

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453 555 111 रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक

मेष– आज अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें क्योंकि आज स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।शत्रु आपका नुकसान कर सकते हैं शत्रुओं से पूर्ण सावधानी बनाए रखें हनुमान जी की पूजा आराधना में रूचि रखें दिन उत्तम होगा।

वृषभ– आज आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा । विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम होगा धार्मिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए भी विशेष उत्तम कहा जा सकता है धार्मिक कार्यों में वृद्धि होगी।

मिथुन– आज आप अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें चोट लगने की आशंका दिख रही है। क्रोध पर नियंत्रण रखें अनावश्यक किसी से विवाद की स्थिति बन सकती है माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ध्यान देने की जरूरत समझे दक्षिण दिशा की यात्रा से परहेज करें।

कर्क– आज भाई बहनों में प्रेम रहेगा परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। यात्रा के योग बन रहे हैं। फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है ।बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा विदेश में रहने वाले किसी खास व्यक्ति का शुभ समाचार मिलेगा। जिससे आप प्रफुल्लित हो जाएंगे

सिंह– आज धन लाभ के अवसर दोपहर के बाद दिखेंगे फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। आपके आय के मार्ग में बढ़ोतरी होगी व्यापारी वर्ग का धन लाभ के योग दिख रहे हैं। वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें चोट चपेट की आशंका दिख रही है हनुमान जी की आराधना करने के उपरांत यात्रा करें शुभ होगा

कन्या – आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है काफी समय से बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के प्रमोशन के योग हैं। या फिर उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त हो सकता है।

तुला – आज आपका धन ज्यादा मात्रा में खर्च हो सकता है। शत्रु रोग आपके पीछे लगे हुए हैं सावधानी बनाए रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें। लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें। अपने खास लोगों से सहयोग की आशा कम रखें आज सहयोग करने वाले आपका नुकसान कर सकते हैं पूर्ण सावधानी बनाए रखें।

वृश्चिक – आज आपके आय के मार्ग प्रारंभ होंगे या बंद पड़े आय के मार्ग पुनः प्रारंभ हो सकते हैं आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के योग दिख रहे हैं आज आपको कुछ उपहार में मिल सकता है। महिला हैं तो आपके लिए कोई शुभ यात्रा के योग बनेंगे अपने छोटे बच्चे का ध्यान रखें उत्तम होगा।

धनु – आज आप राजनीतिक व्यक्तियों से पूर्ण सावधानी बनाए रखें विवाद की स्थिति बन सकती है । आपके पाकेट में जो धन है वह खर्च करवा सकते हैं ।दौड़ भाग लंबी के यात्रा के योग बने हुए हैं । मौज शौक के पीछे आज आपका धन अधिक मात्रा में ख़र्च हो सकता है अपना पाकेट संभाल कर रखें । दक्षिण पश्चिम दिशा की यात्रा कम से कम करने का प्रयास करें

मकर– आज विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें परिवारिक कलह की संभावना दिख रही है । धार्मिक कार्य पूजा-पाठ के कार्यों में आपका मन नहीं लगेगा। पत्नी या प्रेमिका से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। अपने छोटे बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से ध्यान रखें

कुंभ– आज अपने पड़ोसियों से सावधानी बनाए रखें अनावश्यक कारणों से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती आज वाहन खरीदने का इरादा बना रहे हो तो कल पर छोड़ दें आज ना खरीदें लंबी यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो दोपहर के बाद करें उत्तम होगा।

मीन– आज पति पत्नी के मधुर संबंध बने रहेंगे काफी समय से सोचे हुए कार्य में सफलता मिलने के योग बनेंगे कृषक वर्ग को मेहनत का समय अधिक दिख रहा है। विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन उत्तम होगा शिक्षा परीक्षा से संबंधित अच्छे समाचार मिलने के योग बनेंगे

विज्ञापन बॉक्स