आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड के संबंध में दवा एसोसिएशन ने की अपील

Listen to this article

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड के संबंध में दवा एसोसिएशन ने की अपील

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव। उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने एसोसिएशन के सदस्यों सहित जनपद के दवा दुकानदारों को पत्र लिखकर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। अध्यक्ष ने मेडिकल संचालकों को अवगत है कि वर्तमान में पूरे विश्व के साथ साथ अपने देश में भी कोरोना वायरस( कोविड 19 ) का संक्रमण व्याप्त है। पूरे देश में लाकडाउन लागू है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोना आवश्यक है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल एप तैयार किया गया है जोकि अत्यंत ही उपयोगी है इसे मोबाइल में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है “आरोग्य सेतु” मोबाइल ऐप कोरोना बीमारी के संबंध में जहां एक तरफ महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर यह ऐप किसी संक्रमित अथवा बीमारी के लक्षण वाले व्यक्ति के निकट आने पर संदेश भी देता है। अतः आरोग्य सेतु ऐप ज्यादा से ज्यादा जनसामान्य द्वारा डाउनलोड किया जाना आवश्यक है। अतः आप सभी दवा दुकानदार भाइयों से निवेदन है कि प्रत्येक दवा विक्रेता आरोग्य सेतु एप अपलोड करें।

विज्ञापन बॉक्स