उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने करो ना योद्धाओं के लिए जिलाधिकारी को 300 टी पी ई किटस भेंट की

Listen to this article

उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने करो ना योद्धाओं के लिए जिलाधिकारी को 300 टी पी ई किटस भेंट की

उन्नाव

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने जिला अधिकारी को पी पी ई किटस भेजते समय कहा कि
जिस प्रकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में जान की परवाह किये बिना अपने हिंदुस्तान को बचाने के लिए एक वारियर के रूप में हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व प्रशासन के लोग रात दिन मेहनत कर रहे है उनकी जान की सुरक्षा में कोई सुविधा व संसाधन की कमी रुकावट न बने इसलिए यथा संभव बिना सरकार की तरफ देखे जिससे जो बन पाए वो इन योद्धाओं के लिए खड़ा हो। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को व्यक्तिगत संसाधनों से व्यवस्था कर 300 पी पी ई किट्स भेंट की जिससे जो चिकित्सक, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी या प्रशासनिक अमले के लोग कोरोना संक्रमण में लगातार काम कर रहे है उनको जरूरत के हिसाब से ये सुरक्षा आवरण दिया जा सके। उन्नाव जिलाधिकारी को उक्त पी पी ई किट्स पूर्व सांसद की तरफ से उनके प्रतिनिधि विवेक शुक्ला नें सौपी। इस अवसर पर पूर्व सांसद के प्रतिनिधि श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना से संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मौत को मात देने का काम कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थकर्मी, पुलिस- प्रशासन और सफाईकर्मियों के बहुमूल्य जीवन का ख्याल रखकर जब दीदी अन्नू टण्डन जी ने 300 पी पी ई किट्स को जिलाधिकारी के हाथों में सुपुर्द करने को मुझे भेजा तो मेरे मन में दीदी अन्नू टण्डन जी की निर्मलता, संवेदनशीलता व उन्नाव के प्रति अकाट्य स्नेह को प्रणाम था तथा एक अटूट भरोसा था कि अपने उन्नाव में उनकी सक्रियता इस जीवन मृत्यु के संघर्ष में जीत की राह को कमजोर पड़ने नही देगा। प्रतिनिधि श्री शुक्ला द्वारा पी पी ई भेंट करते समय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ए गौतम भी मौजूद थे।

विज्ञापन बॉक्स