क्वॉरटाइन सेंटरों का निरीक्षण उप जिला अधिकारी द्वारा बराबर किया जा रहा

Listen to this article

क्वॉरटाइन सेंटरों का निरीक्षण उप जिला अधिकारी द्वारा बराबर किया जा रहा

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ , उन्नाव।
तहसील क्षेत्र बांगरमऊ में क्षेत्र के अन्य प्रदशो से आ रहे लोगों के रहने के लिए बनाए गए क्वॉरटाइन सेंटरों का निरीक्षण उप जिला अधिकारी द्वारा बराबर किया जा रहा है। बांगरमऊ गंज मुरादाबाद के बाद उप जिलाधिकारी ने गुरुवार को फतेहपुर चौरासी में तय किए गए क्वारंटाइन से सेंटरों का निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने आज फतेहपुर चौरासी पहुंचकर क्षेत्र में निश्चित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्वारन्टाइन सेंटर अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय में शौचालय की संख्या कम होने पर शौचालय बनाने के निर्देश दिए। विकास खंड क्षेत्र में आरबीएस इंटर कॉलेज सर्वोदय इंटर कॉलेज सहित कुल ग्यारह क्वारन्टाइन सेंटर बनाये गए है। उन्होंने मौजूद सहायक विकास अधिकारी पंचायत हेमंत कुमार को निर्देश दिए कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में

क्षेत्र के गैर प्रांतों में रहने वाले लोगों के आने पर उन लोगों को आवश्यक वस्तुओं से लेकर अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि कोरोना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन लोग जो अन्य प्रदेशों या जिलों में फंसे हुए हैं उनको पुनः अपने प्रदेश को लाने के लिए हर एक संभव सुविधा और आइसोलेट कराने को मद्देनजर रखते हुए इस तहसील क्षेत्र में लगभग 30 क्वारन्टाईन सेंटर बनाए गए हैं।

फतेहपुर चौरासी सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने फतेहपुर चौरासी थानें जाकर वहां मौजूद थाना प्रभारी हरिकेश राय सहित थाने के उप निरीक्षकों को इस महामारी के भयंकर स्वरूप को रोकने के दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व दिवसों में उप जिलाधिकारी ने बांगरमऊ और गंज मुरादाबाद बिकास क्षेत्रों में बनाए गए 17 क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर वहां लगाए गए लेखपालों और अन्य कर्मचारियों को शौचालय स्नानघर जनरेटर के साथ बिजली आदि सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ रुकने वाले लोगों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए ।फतेहपुर चौरासी में नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स