लाकडाउन का पालन न करने पर दुकानदार को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Listen to this article

 

लाकडाउन का पालन न करने पर दुकानदार को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया।

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन का पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए शासन- प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। सिर्फ आवश्यक सामग्री की बिक्री पर ही कुछ नियमों के अंतर्गत छूट दी गई है। लेकिन नगर के तमाम दुकानदार लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाते हुए चोरी- छिपे दुकान खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

नगर के हरदोई- उन्नाव मार्ग पर मिश्रा मार्केट के पास स्थित श्याम स्टूडियो एंड मोबाइल शॉप की दुकान पिछले कई दिनों से खोली जा रही है तथा लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठा कर इसका संचालक श्याम गुप्ता निर्धारित दर से अधिक पैसा लेकर मोबाइल रिचार्ज कर रहा था। आज जब उपभोक्ताओं द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने उपरोक्त दुकान पर प्रातः 10:00 बजे छापा मारा। पुलिस को आता देख दुकान संचालक श्याम गुप्ता दुकान का शटर बंद कर दुकान के अंदर ही बंद हो गया। पुलिस के हड़काने व दबाव बनाने पर वह बमुश्किल बाहर निकला पुलिस को देखते ही वह कांपने लगा। पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी देकर लॉक डाउन में दुकान बंद रखने तथा भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी। इस बीच नगर के कुछ संभ्रांत लोग भी मौके पर आ गए और उनके बीच बचाव करने के बाद पुलिस ने उक्त दुकानदार को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया।

विज्ञापन बॉक्स