प्रयागराज से छात्र छात्राओं को कुशीनगर देकर आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार छात्र छात्राएं हुए घायल

Listen to this article

 

प्रयागराज से छात्र छात्राओं को कुशीनगर देकर आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार छात्र छात्राएं हुए घायल

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के कुशीनगर के कुछ छात्र छात्राएं लाकडाउन के चलते प्रयागराज में फंसे हुए थे ।जिन्हें लेकर के आज रात को एक रोडवेज बस कुशीनगर आ रही थी वो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकरा गई और उसमें सवार छात्र-छात्राओं सहित 27 लोग घायल हो गए।
बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं, ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही घायल हुए। अंग्रेजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बीकापुर इलाज के लिए ले जाया गया जहां से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल दे जाएगा जहां
सभी का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक बने हुए हैं। या दुर्घटना
कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुई।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रो को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया और
डी.एम.तथा एस.एस.पी. को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दीए। और साथी सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के दिए भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और
मामूली घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस से कुशीनगर के लिए रवाना किया। बताया जाता है कि बस ड्राइवर को नींद आने के बाद सामने जा रही ट्रक में पीछे से बस टकरा गई थी।
उधर इस बस दुर्घटना पर एमडी परिवहन निगम राजशेखर ने एक बयान मैं कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज सुबह लगभग 4 बजे हुई।करीब 25 छात्रों को लेकर एक यूपीएसआरटीसी की बस प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी और एक चलते हुए ट्रक से टकरा गई जब ट्रक चारक ने अचानक ब्रेक लिया। उन्होंने बयान में बताया है कि इस घटना में चालक और पुलिस कांस्टेबल सहित कुल 11 लोगों को मामूली चोटें आईं।
 

डीएम, एसएसपी और एआरएम अयोध्या घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।बाकी छात्रों को तुरंत अयोध्या से दूसरी बस में ले जाया गया और कुशी नगर भेज दिया गया।अस्पताल से प्रारंभिक उपचार और छुट्टी मिलने के बाद, इन छात्रों को अयोध्या से एक अलग बस से कुशी नगर भी भेजा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स