शुक्लागंज निवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा, कोरोना पीड़ित पत्रकार सहित परिवार और आसपास के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Listen to this article

शुक्लागंज निवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा, कोरोना पीड़ित पत्रकार सहित परिवार और आसपास के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

वैसे कल सोमवार की तुलना में मंगलवार को पुलिस का और कड़ा पहरा रहा, किंतु होम डिलीवरी सिस्टम लागू कर नगर के लोगों को राहत पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
शुक्लागंज निवासियों के लिए आज मंगलवार को कुछ राहत भरी खबर रही यहां की निवासी कानपुर की महिला पत्रकार के परिजनों समेत निकट संपर्क में आये शुक्लागंज के सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।उधर नगर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस की सकती और बढ़ गई है। लोगों को सड़कों पर और गलियों में निकले नहीं दिया जा रहा है ।प्रशासन ने राशन सामग्री सब्जी दवा आदि भेजने के इंतजाम पुख्ता कर दिया है ।नगर के लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकलें तथा घरों में भी रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखने का परिपालन करते रहें ।
बताते चलें कि शुक्लागंज के मोहल्ला आनंद नगर निवासी कानपुर की एक चैनल की पत्रकार जोया खान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने उसके घर को केंद्र बनाकर 1 किलोमीटर की परिधि में हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था जिनमें आनंद नगर ,सुभाष नगर, मदनीनगर आदि मोहल्ले शामिल थे ।
नगर की कई गलियों को भी बंद कर ऋषिनगर से लेकर आनंद नगर तक रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

गंगा जी के दोनों पुलों को बंद कर दिया गया था और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कल की तुलना में आज शहर में और अधिक कड़ाई बरती गई और किसी भी व्यक्ति को इधर उधर आने जाने नहीं दिया गया ।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर नें नगर के लोगों से अपील की है कि हॉटस्पॉट के नियमों का पालन करें और कोई भी घरों से बाहर न निकले ।घर में रहते हुए भी लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने का परिपालन करते रहें। उधर हॉटस्पॉट क्षेत्रों और नगर के लोगों को खाने की पीने की वस्तुओं, दवा आदि की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं ।कंटेन्मेंट जोन 2 शुक्लागंज में दवाओं की पूर्ति करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने 7 दवा दुकानदारों को होमडिलीवरी के लिए चयनित करके उनके पास जारी कर दिये हैं और सोमवार देर शाम से उनके द्वारा दवाओं की पूर्ति के लिए काम भी जारी कर दिया गया है ।जिससे जरूरत मंदो को दवाओं की कोई दिक्कत न हो सके। सब्जेर किराना आदि भी पहुंचाने के लिए होमडिलीवरी सिस्टम लागू कर दिया गया है । आवश्यक खाद्य सामाग्री हेतु समस्त नोडल अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। उधर शुक्लागंज के लोगों के लिए आज यह राहत भरी खबर रहेगी पाजटिव पत्रकार के परिवारिक सदस्यों सहित सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किंतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगाघाट के खरास की दिक्कत पर लिया गया जिला अस्पताल में सैम्पल ।उन्होंने एतिहातन तौर खुद ही सैम्प्ल लेने की पेशकश की थी। आज जिला अस्पताल से 14 और सरस्वती से भेजे गए लगभग 21 सैम्पल, जिला अस्पताल में आज कराये गए कुल 10 लोग आईशोलेट।

विज्ञापन बॉक्स