शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ छेत्र की प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक शिशु आहार वितरित करने का संकल्प लिया

Listen to this article

 

शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ छेत्र की प्रसूता महिलाओं को पौष्टिक शिशु आहार वितरित करने का संकल्प लिया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिब नें बांगरमऊ शहर के प्रेम गंज तथा हफीजाबाद के प्रसव केंद्र में विधानसभा के विभिन्न गांव से करीबन ५० प्रसूता महिलाओं को महीने भर के लिए पर्याप्त परंपरागत पौष्टिक लड्डू तथा उनके नवजात शिशुओं के लिए महीने भर का पौष्टिक शिशु आहार प्रदान किया |
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व समाजसेवी शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ प्रशासन तथा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र तथा हफीजाबाद के प्रसव केन्द्र के स्टाफ और डॉ. मुकेश जी का धन्यवाद किया ।जिनके सौजन्य से उन्हें इन महिलाओं तक पहुंचने का और मातृ शक्ति का आशीर्वाद पाने का मौका मिला |श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो लॉक-डाउन विगत ५ हफ़्तों से चल रहा है उसकी वजह से गरीब माताओं को अपने शिशुओं और अपने लिए पौष्टिक आहार लेने में मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है | जब हमारी टीम ने मुझे इस बात से अवगत कराया, तब हमने तुरंत इस कार्य का बीड़ा उठाने की ठान ली | उन्होंने इस अभियान की सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया जिन्होंने गांव गांव जाकर इन महिलओं से संपर्क स्थापित किया तथा उन्हें यहाँ आने के लिए प्रेरित किया |

उल्लेखनीय है की २५ मार्च से श्री शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रही हैं और अब तक १००० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुकी हैं | २७ अप्रैल को भी बांगरमऊ नगर में पुरबिया टोला, प्रेम गंज, तथा ग्रामीण छेत्रों जैसे कबीरपुर, खम्भौ्ली , अमीर पुर गंभीरपुर, भटौली, भिखारीपुर रूल, हफीजाबाद एवं नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में १०० परिवारों को राशन वितरित किया |
इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में प्रमुख रूप से बबलू यादव, रणवीर कुशवाहा, सुशिल मौर्या, श्याम शंकर तिवारी, मतीन अहमद, इक़बाल अंसारी, मनजेश यादव, सुन्दर लाल गौतम इत्यादि शामिल है | उन्होंने कहा कि यह अभियान आदरणीय प्रियंका गाँधी जी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी व् उन्नाव की बेटी एवम पूर्व संसद अन्नू टंडन जी के आवाहन पर कांग्रेस_के_सिपाही नामक मुहीम के अंतर्गत किया गया | इस मुहीम के अंतर्गत प्रदेश और देश में हर जगह कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों की सहायता में तत्पर हैं |

विज्ञापन बॉक्स